Tuesday, February 11, 2020

easysara.wordpress.com

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस महीने होने वाली अपनी भारत यात्रा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रम्पने बुधवार को कहा कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकरभारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं। वह एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।” व्हाइटहाउस ने सोमवार जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति ट्रम्प24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपतिबराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे।

ट्रम्प ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है उनके भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेडियम तक लाखों लोग स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।40 से 50 लोगों की मौजूदगी वाली हैम्पशायर रैली का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा था, “जब हमारे पास 50 हजार लोग हैं तब हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं... लेकिन वहां 50 से 70 लाख लोग एयरपोर्ट से लेकर नए स्टेडियम तक मौजूद रहेंगे। आप जानते हैं यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इसे हाल हीबनाया गया है।”भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकरट्रम्प ने कहा, “हम एक बेहतर डील करेंगे।”

अहमदाबाद में सुरक्षा कड़ी

ट्रम्प के अहमदाबाद आने से पहलेसरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम कीसुरक्षा बढ़ा दी गई है। 300 पुलिस जवान और अधिकारियों के साथसुरक्षा के लिएएनएसजी और एसपीजी भी तैनात रहेगी।स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के आईजी राजीव रंजन भगत ने मंगलवार कोसुरक्षा की समीक्षा की। वहीं, सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कमिश्नर आशीष भाटिया ने अफसरों के साथ 4 घंटे बैठक की। 2-3 दिन में यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों के अहमदाबाद पहुंचने के आसार हैं। अगले चार दिनों में सुरक्षा प्लान तैयार किया जाएगा।

गांधी आश्रम जा सकते हैं ट्रम्प

दिल्ली से मोदी और ट्रम्प अहमदाबाद पहुंचेंगे। दोनों नेता एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद ट्रम्प हेलिकॉप्टर से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे। संभवत: यहीं से वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे। ‘केम छो ट्रम्प’ के अलावा ट्रम्प केसाबरमती आश्रम जाने की भी संभावना है। वे सड़क मार्ग से आश्रम जा सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद और नई दिल्ली की यात्रा पर आएंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bvVmDR
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via