
नागपुर. महाराष्ट्र केवर्धा जिले में 8 दिन पहले एकतरफा प्यार में जिंदा जलाई गई लेक्चरर ने सोमवार को नागपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंगणघाट में 3 फरवरी को एक सिरफिरे ने शादी करने से इंकार पर लड़की को पेट्रोल डालकर सरेआम जिंदा जला दिया था। इस घटना में 25 वर्षीय अंकिता गंभीर रूप से झुलस गई थी। ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टरडॉ. अनूप मरार ने बताया कि सुबह 6.55 बजे लड़की की मौत हो गई।मौत का संभावित कारण सेप्टिकमिक अटैक था।
घटना के दौरान 40% जल चुकी अंकितावेंटीलेटर पर थी, उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई थी। इसके बाद पुलिस नेआरोपी विकेश नागराले (27) को गिरफ्तार कर लिया था। वह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। सीएम उद्धव ठाकरे ने पीड़ित का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से करवाने की घोषणा की थी।महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने पीड़ित की मौत होने पर कहा- 'एक बहादुर बेटी का जाना बेहद दुखद है। देश में आज फिर एक निर्भया का निधन हुआ है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि दोषी को कड़ी सजा मिले।'
पहले से फिराक में था सिरफिरा, स्कूटी से पेट्रोल निकाला और आग लगा दी
वर्धा जिले के दरोदा गांव की रहने वाली अंकिता महिला कॉलेज में लेक्चरर थी। घटना के वक्त वहरोज की तरह 75 किमी दूर कॉलेज जाने के लिए बस में सवार हुई थी। हिंगणघाट में कॉलेज नजदीक आने पर बस से उतरी। वहां पहले से मौजूद विकेश अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अंकिता के पास आया। लेक्चररकुछ समझ पाती, इससे पहले विकेश ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग गया था।
अंकिता को स्कूली बच्चियों ने बचाया था
वारदात के वक्त स्कूल जाने वाली कुछ बच्चियां वहां से गुजर रही थीं। अंकिता को झुलसते देख इन बच्चियों ने शाेर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने अंकिता पर पानी डाला। तब तक उसका चेहरा 40% तक झुलस चुका था। उसका सिर, चेहरा, बायां हाथ, पीठ और गर्दन झुलस गई थी।
आरोपी पहले से शादीशुदा, उसने खुदकुशी की भी कोशिश की थी
पुलिस के मुताबिक, अंकिता और विकेश में पहले बातचीत थी। बाद में विकेश की शादी हो गई। इसके बाद भी वह अंकिता से शादी करना चाहता था और उसे बात करने की कोशिश करता था। लेकिन अंकिता बातचीत से इनकार करती थी। इसी के चलते विकेश ने तीन महीने पहले खुदकुशी की कोशिश की थी। विकेश 4 महीने की बच्ची का पिता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39e4KKu
via
No comments:
Post a Comment