Wednesday, March 11, 2020

easysaran.wordpress.com

बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में ताजी एयर बेस पर बुधवार को रॉकेट हमला किया गया। इसमें एक अमेरिकाऔर एक ब्रिटेन के सैनिक समेत एक कॉन्ट्रेक्टरकी मौत हो गई। अक्टूबर से अब तक गठबंधन सेनाओं पर यह 22वां हमला है। अमेरिका ने दावा किया कि यह हमला बेस पर मौजूद सैनिकों पर किया गया।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर के मुताबिक, बेस पर रॉकेट हमले के एक घंटे बाद अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर तीन विमानों सेएयर स्ट्राइक की और बम बरसाए। ताजी बेस पर मौजूद अमेरिकी नेतृत्व के सैनिक स्थानीय सेना को आतंकियोंसे लड़ने में मदद करते हैं।

इराक की सेना का दावा- 10 रॉकेट दागे गए
इराक की सेना ने दावा किया कि10 रॉकेट ट्रक से दागे गए। हालांकि, हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। हाल ही में वॉशिंगटन ने इस तरह के हमलों में इराक में सक्रियहशद अल शाबी के मिलिट्री नेटवर्क को लेकर आशंका जताई थी। वॉशिंगटन के मुताबिक,इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए इसनेटवर्क को ईरान से मदद मिल रही है।

दिसंबर में भी अमेरिकी सैनिक की मौत हुई थी

इससे पहले दिसंबर में आतंकियों के हमले में एक सैनिक की मौत हो गई थी। इसके दो दिन बाद आतंकी संगठन हशद अल शाबी के लिए काम करने वालेकटैब हिज्बुल्लाह के आतंकियों पर अमेरिका ने बम बरसाए थे। इनमें हिज्बुल्लाह के 25 सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में आतंकियों ने 31 दिसंबर को बगदाद में अमेरिकी दूतावास को घेर लिया था।

ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने कार्रवाई की

3 जनवरी को अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले में ईरान के मिलिट्री कमांडर कासिम सुलेमानी और हशद के डिप्टी चीफ अबु महदी अल मुहांदिस समेत तीन लोगोंको मार गिराया था। इसके जवाब में ईरान ने मिसाइलों से इराक केपश्चिमी बेस एइन-अल-असद बेस पर हमला किया था। इस हमले में किसी सैनिक की मौत तो नहीं हुई मगर ज्यादातर सैनिकों को ब्रेन इंज्यूरी हुई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ताजी बेस पर मौजूद अमेरिकी सैनिक स्थानीय फौज को आतंकियों से लड़ने में मदद करते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Fkcyt
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via