
चेन्नई. पूरी दुनिया कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने से परेशान हैं। ऐसे में आईआईटी मद्रास की एक स्टूडेंट ने शर्मनाक हरकत की है। शनिवार को अपने बर्थडे पर वह एक निजी बस में कोयम्बटूर से सवार हुई। कुछ देर बाद स्टूडेंट ने एक सवारी से कहा-वह सीट से उठे और बैठने को जगह दे, क्योंकि वह तीन दिन से कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। कुछ देर बाद छात्रा ड्राइवर के पास पहुंची और बस रुकवाने की जिद करने लगी। जब ड्राइवर ने बस रोकने से मना कर दिया तो छात्रा ने सबके सामने कहा- वह कोरोनावायरस से पीड़ित है। इसके बाद ड्राइवर से बस रोकी और उसे उतार दिया। छात्रा बस के पीछे कार से आ रहे दोस्तों संग चली।
छात्रा की इस हरकत पर बस में सवार एक यात्री ने कोरोनावायरस के लिए जारी राज्य इमरजेंसी नंबर पर शिकायत की। साथ ही बस कंपनी से मौजूदा बस को सैनिटाइज कराने और दूसरी बस में यात्रा कराने को कहा। दरअसल, बस को रुकवाने के लिए उसने दोस्तों से शर्त लगाई थी। इसके लिए छात्रा ने फर्जी कोरोनावायरस संक्रमित होने का नाटक किया।
टिकट बुकिंग डिटेल से छात्रा को ट्रैक किया
सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी निवारक चिकित्सा निदेशालय के संयुक्त निदेशक, पी संपत ने बताया, ‘‘तमिलनाडु ने कोरोनावायरस को स्टेट इमरजेंसी घोषित किया है। छात्रा के प्रैंक की शिकायत के बाद बस को रोककर इमरजेंसी में सैनिटाइज किया गया। इसके बाद टिकट बुकिंग डिटेल के आधार पर छात्रा का नंबर लेकर उसे ट्रैक कर स्वास्थ्य विभाग बुलाया गया। नहीं आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई।’’
छात्रा को दोस्तों ने बस रुकवाने का चैलेंज दे दिया
पी संपत के मुताबिक, ‘‘छात्रा स्वास्थ्य विभाग आई। उसने बताया, वह अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर रही थी। इसी दौरान दोस्तों ने बस रुकवाने का चैलेंज दे दिया। इसके लिए कोरोनावायरस से संक्रमित होने का नाटक किया। लड़की को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। इस मामले में आईआईटीएम ने भी छात्रा को चेतावनी दी है।’’
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/the-engineer-student-described-himself-as-a-coronavirus-positive-for-stopping-the-bus-on-the-birthday-administration-left-warning-126971797.html
via
No comments:
Post a Comment