Wednesday, March 11, 2020

easysaran.wordpress.com

भास्कर नेटवर्क और एजेंसी.आखिरकार वह नाम सामने आ ही गया जिसे लेकर बीते एक हफ्ते से कयास लगाए जा रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के बीच 'डील' कैसे हुई? इसके सूत्रधार के रूप में नाम सामने आया है भाजपा प्रवक्ता और पूर्व बैंकरजफर इस्लाम का। इस बात की पुष्टि बुधवार को उस समय हुई जब भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच जफर खुद ज्योतिरादित्य से मिलने उनके दिल्ली स्थित आनंद लोक निवास पर पहुंचे और कैमरों में कैद हो गए।

कौन है जफर इस्लाम

भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम

जफर इस्लाम का पूरा नाम डॉ सैयद जफर इस्लाम हैं और वे भाजपा का मुखर औरउदारवादी मुस्लिम चेहरा हैं। भाजपा में उनका करियर अभी सिर्फ 7साल का है लेकिन उनका कद तेजी से बढ़ा है।बतौर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम मीडिया के लिए जाना पहचाना चेहरा हैं। टीवी चैनलों पर डिबेट में वह हर रोज बीजेपी का बचाव करते हैं। भारत कीराजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम ड्यूश बैंक के एमडी थे और विदेश में कार्यरत थे। वर्तमान में वे भाजपा प्रवक्ता के अलवा एयर इंडिया के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक भी हैं।

कैसे हुई ये डील

जफर औरज्योतिरादित्य सिंधिया के रिश्ते पुराने हैं। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत जफर के बैंकिंग करियर के दौरान तब हुई थी जब सिंधियायूपीए सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे। हालांकि मप्र की राजनीति में आने के बाद भीसिंधिया जब कभी दिल्ली में रहते थे, तो जफर से उनकी मुलाकात होती रहती थी।लेकिन जफर पिछले पांच माह से ज्योतिरदित्य को बीजेपी में लाने के लिएउनसे लगातारमिल रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ज्योतिरदित्य और जफर की सिलसिलेवार पांच मीटिंग्स हुई थीं। खुद सिंधिया ने अपनी तरफ से भाजपा में आने कीपेशकश की थी।

6 अप्रेल 2014 कीतस्वीर जब जेपी नड्‌डा ने जफर इस्लाम को पार्टी ज्वॉइन कराई थी। संयोग से आज नड्‌डा भाजपा अध्यक्ष हैं।

भाजपा ने इसलिए किया जफर पर भरोसा

2013 में भाजपा में आए, ड्यूश बैंक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रह चुके सैयद जफर इस्‍लाममोदी की राजनीति से प्रभावित होकर जफर इस्लाम ने बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जफर इस्लाम के अच्छे रिश्ते हैं और वे अमित शाह व जेपी नड्‌डा की गुडबुक में भी हैं। यही वजह है कि मृदुभाषी और बेहद शालीन व्यक्तित्व के धनी जफर इस्लाम को बीजेपी हाईकमान ने इतना बड़ा ऑपरेशन चलाने की जिम्मेदारी दी।

सैयद जफर इस्‍लाम ने एक अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि' मैं फाइनेंस सेक्टर में काफी काम कर चुका था। 2013 में जब मैंने राजनीति में आने का सोचा, उस समय मैं ड्यूश बैंक का एमडी था। मैंने देखा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेताओं से मेरी मुलाकात हुई। मैंने पाया कि सबको सत्‍ता का लालच है, इसके अलावा कोई उद्देश्य नहीं है। इसी दौरान इत्तफाक से नरेंद्र मोदी से मेरी मुलाकात हो गई। जो उस वक्त से गुजरात के बाहर अपनी पहचान तेजी से बना रहे थे। मोदी ने गर्मजोशी से मुझसे मिलते हुए कहा कि उनके राष्‍ट्र-निर्माण के सपने के साथ जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ सकते हैं।'



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BJP leader Zafar Islam got the deal between BJP and Scindia engaged for five months to complete this mission


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IB4fPj
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via