
खेल डेस्क. आईपीएल पर कोरोनावायरस के संकट को लेकर बीसीसीआई ने मुंबई में गवर्निंग काउंसिल और सभी 8 फ्रेंचाइजियों की संयुक्त बैठक बुलाई थी। बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, बैठक में आईपीएल के छोटे फॉर्मेट समेत 6 से 7 विकल्पों पर चर्चा हुई। हांलाकि बाकि विकल्पों का खुलासा नहीं हो सका।बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में कराने पर कोई चर्चा नहीं हुई। बीसीसीआई ने कहा कि उनके लिए आईपीएल से ज्यादा जरूरी लोगों की सुरक्षा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ऑनर शाहरुख खान ने कोरोनावायरस का असर कम होने और आईपीएल शुरू की उम्मीद जताई है।
किंग्स-11 पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया ने कहा कि आईपीएल के टलने से किसी को भी नुकसान नहीं हो रहा है। दरअसल, कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। पहले यह 29 मार्च से होना था। वीजा प्रतिबंधके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।
आईपीएल शुरू होने की उम्मीद: शाहरुख
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ऑनर शाहरुख खान ने कहा- ‘‘उम्मीद है कोरोनावायरस का असर जल्द ही कम होगा और सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आईपीएल होगा। हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग और सरकार के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा।’’
2/2. Hope the spread of the virus subsides & the show can go on. BCCI & team owners in consultation with the govt will keep a close watch & decide the way fwd in the health interest of ever1. Lovely 2 meet every1 & then sanitise ourselves repeatedly..@SGanguly99 @JayShah #BPatel
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 14, 2020
भारत में कोरोनावायरस से 2 की मौत
भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज भी रद्द कर दी। सीरीज का एक मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा 15 मार्च को लखनऊ और 18 को कोलकाता में तीसरा वनडे होना था। भारत में अब तक कोरोनावायरस से दिल्ली और कर्नाटक में 2 मौत हो चुकी, जबकि 80 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 145 देशों में 5436 लोग जान गंवा चुके हैं। 11 साल बाद अमेरिका में इमरजेंसी लगाई गई।
लोगों की सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी: बीसीसीआई
बीसीसीआई ने कहा, बोर्ड और सभी फ्रेंचाइजी के लिए लोगों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। इसको लेकर बोर्ड लगातार केंद्र और राज्य सरकार समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर पैनी नजर बनाए हुए है। साथ ही टूर्नामेंट के आगामी शेड्यूल को लेकर भी चर्चा जारी है। सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा था, ‘बीसीसीआई स्टेक होल्डर्स और आम जनता के हितों को लेकर चिंतित है। हम जरूरी कदम उठा रहे हैं। हम चाहते हैं कि फैंस सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को सेफ क्रिकेट का अनुभव मिले।’ बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38LR1d7
via
No comments:
Post a Comment