
इंदौर. चीन के बाद कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले इटली में सामने आए हैं। इंदौर की युवती पिछले करीब डेढ़ महीने से वहां मौजूद है और भारत नहीं लौट पा रही है। इस युवती ने बताया कि इटली का रोम एयरपोर्ट अभी दुनिया का सबसे जोखिमभरा एयरपोर्ट है। यहां जो भी मौजूद है, वह कभी भी संक्रमित हो सकता है। इटली में लॉकडाउन है और बिना कारण एक से दूसरी जगह जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
शहर की उत्कर्ष विहार कॉलोनी में रहने वाली डियाना कस्तूरी मास्टर्स इन ज्वेलरी डिजाइन कोर्स के लिए 27 जनवरी को इटली गई थीं। उन्होंने बताया कि 11 मार्च का वापसी का टिकट बुक हो गया था, लेकिन भारत सरकार के नए नियमों के तहत अब काेविड-19 जांच रिपोर्ट के बिना किसी को भी भारत लौटने की इजाजत नहीं है। मैं एयरपोर्ट गई ताकि अपने देश लौट सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नियमों के तहत मुझे फिट-टू-फ्लाय सर्टिफिकेट की जरूरत थी। रोम के एयरपोर्ट पर 11 से 12 मार्च के बीच 28 से 30 घंटे का वक्त तनावपूर्ण रहा। एयर इंडिया ने हमें फ्लाइट पर नहीं चढ़ने दिया। फूड और स्टे भी नहीं मिला। बेंच पर सोना पड़ा। बाद में रोम में ही जहां ठहरी हूं, वहां लौटना पड़ा।
इटली में सिर्फ फार्मेसी स्टोर खुले हैं
डियाना ने बताया कि इटली पूरी तरह बंद है। वहां का माहौल डराने वाला है। सड़कें सुनसान हैं। यहां हालात ऐसे हैं कि मास्क नहीं मिल रहे। सैनिटाइजर भी बाजार से गायब हैं। अगर बिना किसी कारण एक जगह से दूसरी जगह जाएं तो 150 यूरो का जुर्माना लग सकता है या अरेस्ट किया जा सकता है। सिर्फ फार्मेसी स्टोर खुले हैं। बाकी सारी दुकानें, दफ्तर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। एक तरह से हर जगह तालाबंदी है। मेरी यूनिवर्सिटी में क्लोसस बंद कर दी गई हैं। ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। इसलिए हमने सोचा कि अपने देश लौट आएं क्योंकि भारत अभी सबसे ज्यादा सुरक्षित है। वहां टेम्परेचर ज्यादा है, इसलिए इतना डर नहीं है। इटली में मेरे साथ 120 यात्री हैं। सभी परेशान हो रहे हैं।
रिश्तेदार ने कहा- बिना सर्टिफिकेट चेक इन नहीं करने दिया जा रहा
डियाना की रिश्तेदार सोना कस्तूरी बताती हैं कि दूसरे देशों के हालात देखकर हम दहशत में हैं। ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही देखा था, लेकिन यह बहुत डरावना है। डियाना 9 मार्च को लौटने वाली थीं। फ्लाइट की टिकट बुक करवाई तो 11 मार्च का टिकट मिला। यह भारत के लिए अंतिम फ्लाइट थी, लेकिन डियाना नहीं आ पाई। वहां पता किया तो डॉक्टरों ने कहा कि फिट टू फ्लाय जैसा सर्टिफिकेट वे जारी नहीं करते। जबकि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया प्रबंधन के कर्मचारियों का कहना था कि इसके बिना आप चेक-इन नहीं कर सकते। बारी-बारी से यात्रियों को जांच के लिए दूतावास बुलवाया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33paOhC
via
No comments:
Post a Comment