
कोच्चि. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनावायरस से जागरूक करने के लिए इंसानों के साथ अब रोबोट भी जुट गए हैं। इसी मुहिम के साथ केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) ने दो रोबोट को काम पर लगाया है। यह सैनिटाइजर्स और मास्क बांटने के साथ बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं। यह प्रोग्राम असिमोव रोबोटिक्स द्वारा विकसित किया गया है।
दोनों रोबोट को अलग-अलग काम मिले हैं। इनमें से एक कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और नैपकिन वितरित करता है, जबकि दूसरे की स्क्रीन पर इसे फैलने से रोकने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की जानकारी दी जाती है।

रोबोट को एयरपोर्ट पर लगाने की सोच रहे हैं
असिमोव रोबोटिक्स के सीईओ और फाउंडर जयकृष्णन टी के मुताबिक, कोरोनावायरस से बचाव के अभियान में रोबोट के इस्तेमाल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। केएसयूएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साजी गोपीनाथ ने बताया कि संस्थान ऐसे रोबोट हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगाने के बारे में सोच रहा है।
Kerala Startup Mission has started #Coronavirus awareness campaign using 2 robots in Kochi. Jayakrishnan T,founder&CEO of Asimov Robotics,"Robots are crowd pullers, so we can spread our message effectively. They are distributing hand sanitizers,masks&sharing info about pandemic" pic.twitter.com/XA8uIOEqXo
— ANI (@ANI) March 13, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /interesting/news/two-robots-engaged-in-awareness-of-coronavirus-it-is-also-giving-information-with-sanitizers-and-masks-126963875.html
via
No comments:
Post a Comment