
नई दिल्ली. दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश के साथ ओले गिरे। इससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया। कई प्रमुख सड़कों पर यातायात जाम हो गया। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल तापमान औसतसे थोड़ा ज्यादा 16.4 डिग्री सेल्सियस है। शनिवार सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी लेवल 88 फीसदी रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमानट्वीट किया - सेंट्रल दिल्ली के ऊपर काफी कम लेकिन मजबूत बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह से अगले दो घंटे के दौरान औसत बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने ट्वीट किया - सेंट्रल दिल्ली के ऊपर काफी कम लेकिन मजबूत बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह से अगले दो घंटे के दौरान औसत बारिश हो सकती है। शाम तकबादल छाए रहेंगे ।अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
Very small ( about 5km*25km*8km dimension) but intense convective cloud is located over central parts of Delhi which is likely to cause moderate rain alongwith moderate thunderstorm & hail activity during next 2 hours. It will subside thereafter.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) March 14, 2020
2/3
सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही तस्वीरें
बारिश होने और ओले पड़ने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्वीट पर तो दिल्ली बारिश का हैश टैग शनिवार को बारिश के कुछ ही घंटों बाद ट्रेंडिंग में नजर आने लगा। आम तौर पर इस मौसम में दिल्ली में बारिश नहीं होती।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/ole-falls-with-heavy-rain-waterlogging-on-roads-traffic-jammed-in-many-areas-126971952.html
via
No comments:
Post a Comment