
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं। उनसे वे बेंगलुरु में बंधक बनाए गए विधायकों को छुड़ाने की मांग करेंगे। साथ ही उन्हें बताएंगे कि प्रदेश में किस तरह चुनी हुई सरकार को असंवैधानिक औरअलोकतांत्रिक तरीके से गिराने की कोशिश की जा रही है।इस बारे में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इसमें वरिष्ठ वकील और सांसद विवेक तन्खा और महाधिवक्ता शशांक शेखर मौजूद हैं। वे सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने अपनी चिट्ठी में साफ कहा था कि राज्यपाल गृह मंत्री अमित शाह से कहें कि बेंगलुरुमें बंधक विधायकों को छुड़ाएं। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने ये भी कहा था कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन 22 विधायकों को बंधक बनाकर यह संभव नहीं है।
सीआरपीएफ की सुरक्षा को लेकर डीजीपी राज्यपाल से मिले
इधर, विधायकों के केंद्रीय सुरक्षा मांगने के मामले में डीजीपी विवेक जौहरीसुबह राज्यपाल लालजी टंडन से मिले। इसमें उन्होंने विधायकों द्वारा मांगी गईसुरक्षा के संबंध में चर्चा की। दरअसल, शुक्रवार को सिंधिया गुट के विधायकों ने स्पीकर को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आग्रह कियाथा किभोपाल आने पर उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। स्पीकर ने पत्र डीजीपी को भेज दिया था, लेकिन शुक्रवार को इस पर फैसला नहीं हो पाया और बाद में बेंगलुरुसे आ रहे विधायकों का भोपाल आना रद्दहो गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TPJpCc
via
No comments:
Post a Comment