Saturday, March 14, 2020

easysaran.wordpress.com

भोपाल. मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सत्ता की भूख के चलते विचारधारा से समझौता किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री पद पाने के लिए सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को धोखा दिया। सिंह ने ये भी कहा कि ज्योतिरादित्य की दादी विजयराजे सिंधिया ने उन्हें भी जनसंघ में शामिल होने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने विचारधारा की खातिर इससे इनकार कर दिया था।

सिंह ने शनिवार को भोपाल में कहा, "मैंने कभी यह उम्मीद नहीं की थी कि महाराज (क्षमा करें, क्योंकि मैं खुद एक रियासती पृष्ठभूमि से आता हूं, मैं उन्हें ज्योतिरादित्य कहकर संबोधित नहीं कर सकता) कांग्रेस और गांधी परिवार को धोखा देंगे और किसके लिए? राज्यसभा जाने और मोदी-शाह के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री बनने के लिए! यह दुखद है। मुझे कभी उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। लेकिन, कुछ लोगों के लिए हंगर ऑफ पॉवर यानी सत्ता की भूखविश्वसनीयता और विचारधारा से ज्यादा महत्वपूर्ण है।"

10 साल सत्ता के बिना पार्टी के लिए काम किया

दिग्विजय ने कहा, "मैं 2004 से 2014 तक सत्ता से बाहर रहकरकांग्रेस के लिए काम करता रहा। मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने की गई थी, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अपने गृह क्षेत्र राजगढ़ से आसानी से लोकसभा में आ सकता था, लेकिन मैंने मना कर दिया और कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली। मेरे लिए विश्वसनीयता और विचारधारा महत्वपूर्ण है, जो दुर्भाग्य से भारतीय राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गई है।"

संघ ने पहले जेपी और अब नीतीश को मूर्ख बनाया
सिंह ने कहा, "मैं संघ-भाजपा से बिल्कुल सहमत नहीं हूं, लेकिन विचारधारा के प्रति उनके समर्पणकी तारीफ करता हूं। आरएसएस ने 1925 से 90 के दशक तक अपने अंतिम लक्ष्य "हिंदू राष्ट्र" को भुलाए बगैर दिल्ली की सत्ता में आने के लिए इंतजार किया। उन्होंने सफलतापूर्वक समाजवादियों और विशेष रूप से जेपी और अब नीतीश कुमार को एक आरएसएस प्रचारक को पीएम बनाने के लिए मूर्ख बनाया। मैंने ऐसे आरएसएस कार्यकर्ताओं को भी देखा है, जिन्होंनेजीवन भर आरएसएस में काम करने के लिए अपने परिवार तक को छोड़ दिया।"

मोदी आरएसएस की नई नस्ल केप्रचारक
दिग्विजय नेकहा, "अब आरएसएस के नए प्रचारक बदल गए हैं। नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रचारकों की नई नस्ल का सबसे शानदार उदाहरण हैं। मैं मोदीजी का प्रशंसक नहीं हूं,लेकिन हर मुद्दे और मौके पर बिना समझौता किए देश काध्रुवीकरण करने के उनके साहस की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कभी इस बात की परवाह नहीं की कि भारत के सनातन धर्म और हिंदू धर्म की मान्य परंपराओं सेबुने गए सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने से देश को क्या नुकसान हो रहा है?"

विजयराजे मुझेजनसंघ में शामिल करना चाहती थीं
दिग्विजय ने कहा, "राजमाता विजयाराजे सिंधियाजी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। वे चाहती थीं कि मैं 1970 में जनसंघ में शामिल हो जाऊं। उस समयमैं राघौगढ़ नगर पालिका का अध्यक्ष था।मैंने गुरु गोलवलकर की किताब 'बंच ऑफ थॉट्स'को पढ़नेके बाद इसके लिए मना कर दिया।मैं सनातन धर्म और भाईचारे में विश्वास करता हूं। मेरा धर्म 'इंसानियत'है, जो हिंदुत्व की विचारधारा केविपरीत है।"



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिग्विजय सिंह ने कहा- मैंने 10 साल सत्ता के बगैर पार्टी के लिए काम किया।


from Dainik Bhaskar /mp/bhopal/news/digvijay-singh-jyotiraditya-scindia-latest-today-news-mp-former-chief-minister-on-congress-ex-leader-126971636.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via