
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलिंपिक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) और मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। आबे ने कहा कि ओलिंपिक को लेकर सभी तैयारियां पटरी पर हैं। इसको टालने या रद्द करने पर विचार नहीं कर रहे। आबे के मुताबिक इवेंट तय समय पर ही होगा। इस साल ओलिंपिक जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे।
रविवार सुबह तक दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1,56,533 मामले सामने आए हैं। सभी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 151 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5835 तक पहुंच गई है। खेलों पर भी इसका बड़ा असर दिखा। फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, लंदन मैराथन समेत अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है।
आबे ने ट्रम्प से फोन पर बात की
शुक्रवार को आबे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ओलिंपिक को लेकर फोन पर बात की। इस पर आबे ने कहा, ‘‘ओलिंपिक को सुरक्षित तौर पर सफल बनाने के लिए जापान और अमेरिका एक-दूसरे के सहयोग के लिए तैयार हैं। हम सबसे पहले वायरस संक्रमण के प्रसार को दूर करने और बिना किसी अड़चन के तय योजना के अनुसार ओलिंपिक कराने पर काम कर रहे हैं। मैं फुकुशिमा जाना चाहता हूं और वहां पर ओलिंपिक मशाल रिले की शुरुआत का गवाह बनना चाहता हूं।’’
डब्ल्यूएचओ की सलाह के बाद रद्द या टालने का फैसला होगा: आईओसी प्रमख
इंटरनेशल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक ने 12 मार्च को कहा था कि कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सलाह ली जा रही है। इसके बाद ही ओलिंपिक को रद्द करने या टालने का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, ऐसी कोई संभावना नहीं है और ओलिंपिक की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
ट्रम्प ने कहा था- खाली स्टेडियम में कराने से अच्छा ओलिंपिक को टाल दें
ट्रम्प ऐसे पहले विदेशी नेता हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक को टालने की सलाह दी थी। हाल ही में ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा था कि टूर्नामेंट को एक साल के लिए टाल देना चाहिए। यह शर्मनाक होगा, लेकिन खाली स्टेडियम में ओलिंपिक कराने से तो बेहतर है। इसके अगले दिन टोक्यो की गर्वनर यूरिको कोएके ने कहा था कि कोरोनावायरस का ओलिंपिक पर प्रभाव जरुर पड़ सकता है, लेकिन इन खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा। इस बीच यूनान ओलिंपिक समिति के सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर कोई भी फैसला मई में किया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39RYRmX
via
No comments:
Post a Comment