
नई दिल्ली.भारत में कोरोनावायरस के अब तक 77 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में गुरुवार रातएक मरीज की जान चली गई। यह देश में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। इस बीच, ईरान में फंसे 120 भारतीय नागरिक एयर इंडिया के विमान से शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचेंगे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें यहां के आर्मी सेंटर में क्वारेंटाइन किया जाएगा। उधर, गूगल के बेंगलुरु ऑफिस के एक कर्मचारी में वायरस के लक्षण सामने आए। कंपनी ने बताया कि कर्मचारी का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। कंपनी ने बेंगलुरु के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि ईरान से आने वाले लोगों को दक्षिणी कमांड के सेंटर में रखा जाएगा। सेना ने कोरोना संक्रमितों के लिए 7 और क्वारेंटाइन सेंटर जैसलमेर, सूरतगढ़, झांसी, जोधपुर, देओलाली, कोलकाता और चेन्नई में बनाए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान में फंसे अन्य 250 लोगों को 15 मार्च को जैसलमेर लाया जाएगा। सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी।
बेंगलुरु में गूगल का कर्मचारी आइसोलेशन में
उधर, अमेरिकी कंपनी गूगल के बेंगलुरु ऑफिस में एक कर्मचारी में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दिए। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कंपनी ने एहतियातन अपने बेंगलुरु ऑफिस के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। गूगल स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी के मुताबिक सभी एहतियाती कदम उठा रही है।
अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी
कोरोनावायरस से बचाव के एहतियातन देश में विदेशियों के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी शुक्रवार से प्रभावी कर दी गई। इसके चलते अटारी-वाघा बॉर्डर से आने वालों पर भी रोक लग गई। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा अफगानिस्तान से माल लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवर भी शामिल रहेंगे। कस्टम विभाग का कहना है कि वह सरकार की एडवाइजरी का अक्षरश: पालन करेगा।
अब अफगानिस्तान से होने वाला ट्रेड भी रुक जाएगा। 200% कस्टम ड्यूटी के चलते भारत-पाक का ट्रेड बंद है।
हरियाणा और दिल्ली में महामारी घोषित
केंद्र सरकार ने देश में आने वाले सभी विदेशियों का वीजा 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। एडवाइजरी के मुताबिक, यह पाबंदी 13 मार्च से प्रभावी होगी। उधर, हरियाणा और दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया। यह 1 साल की अवधि के लिए मान्य रहेगा। हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य है। रोहतक में कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में 2 हफ्ते की छुट्टी करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघर और स्कूल बंद रहेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/india-coronavirus-indian-citizen-stranded-iran-returns-google-bengaluru-office-news-and-updates-126963616.html
via
No comments:
Post a Comment