
भोपाल. मध्यप्रदेश में सरकार बचाने और गिराने की कोशिशों के बीच रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जारी है। कांग्रेस के करीब 80 विधायक पांच दिनों से होटल मैरिएट में ठहरे हुए हैं। जनता के बीच रहने वाले विधायक अबहोटल के कमरों में बोर होने लगे हैं। आगे क्या होगा? इसको लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई चल रही थी तो इधर कांग्रेस विधायक रिलैक्स मूड में नजर आए। कुछ होटल के बाहर रेस्टोरेंट में चाय-कॉफी के साथ गुफ्तगू करते दिखे। वहीं, कुछ विधायक होटल कैंपस और पीछे डीबी मॉल में घूमने निकलें। हालांकि इस बीच विधायकों का फोकस अटके काम करवाने पर भी है। दिन में कांग्रेस विधायक अलग-अलग मंत्रालयों में जाकर अपने काम भी करवा रहे हैं। इन्हें यह भी डर है कि कहीं सरकार चली गई तो काम अटके ही रह जाएंगे। एक विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की अधिकारी भी इन दिनों अलग मूड में हैं। कुछ अधिकारी साफ बोल रहे हैं कि हालात सही होने पर ही काम करेंगे तो कुछ अलग-अलग तरह से काम टालने का बहाना बनाते हैं।

कुर्ता पैजामा छोड़ अलग लुक में दिखे विधायक
राजनीति का ट्रेडमार्क बन चुका सफेदकुर्ता भी विधायकों को बोर करने लगा है। होटल में रहने के दौरान कई विधायक कुर्ता-पैजामा छोड़कर कैजुअल कपड़ों में नजर आए। हालांकि मीडिया के सामने आने पर या फिर बाहर किसी काम से निकलने के दौरान विधायक जरूर कुर्ता पैजामा पहन लेते हैं।
हर तीन से पांच घंटे में होती है विधायकों की गिनती
जोड़तोड़ की राजनीति के बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही अपने विधायक खोने का डर है। यही कारण है कि दोनों पार्टी अपने विधायकों पर नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस विधायकों की गिनती हर तीन से पांच घंटों में होती है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजीव सिंह को मिली है। विधायक होटल छोड़कर बाहर निकलते हैं तो भी राजीव सिंह को बताकर निकलते हैं।

पुलिस वाले हुए परेशान
इस रिजॉर्ट राजनीति के चलतेड्यूटी में लगे पुलिसवाले भी अब परेशान हो गए हैं। भास्कर के बातचीत में एक पुलिसवाले ने कहा- विधायक जी तो होटल केअंदर आराम कर रहेहैं। जबकि हम लोग परेशान हैं। कुछ पुलिसवाले ड्यूटी के चलतेसात-आठ दिनों से अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बातचीत में कहा कि दोनों तरफ के नेताओं की धमकियां मिल रही हैं। भाजपा वाले बोल रहे हैं कि मेरी सरकार जल्द आएगी। वहीं, कांग्रेस वाले बोल रहें हैं कि अभी मेरी सरकार है।
सिंधिया अभी भी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार
भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस की वेबसाइट पर अभी भी उनका नाम बड़े नेताओं में शुमार है। इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बाद सिंधिया का ही नाम और फोटो है।

कांग्रेस ने होटल में बुक करवा रखे हैं80 कमरे
कांग्रेसविधायक पिछले 5 दिन सेमैरिएट होटल में हैं। बुधवार कोपूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भीहोटल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की थी। इससे पहले होटल से बाहर निकलने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बातचीत में कहा कि बेंगलुरु में विधायकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। वे जब भी यहां आएंगे, हमारे साथ ही खड़े नजर आएंगे। कांग्रेस ने होटल में 80 कमरे भी बुक कराए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /mp/bhopal/news/mp-congress-mla-bhopal-hotel-marriott-today-latest-news-updates-over-kamal-nath-government-political-crisis-127009536.html
via
No comments:
Post a Comment