
भोपाल. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार रहेगी या जाएगी का आज पटाक्षेप हो जाएगा। दोपहर 2 बजे से विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस की निगाहें मुख्यमंत्री की रणनीति पर टिकी हैं तो भाजपा भी अपने हर दांव के मंथन करने में जुटी है। इस बीच फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। सिंह ने कहा है कि अब सरकार बचना मुश्किल है। वहीं, दिग्विजय समर्थक और सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि हम फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे।
जानिए नेताओं के दावे....
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के पास नंबर नहीं है। पैसे और सत्ता के बल पर बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाया गया है। अब सरकार बचना मुश्किल है।सीएम हाउस जाते समय सिंह ने कहा- जो भी निर्णय होगा, वो विधायक दल की बैठक में होगा। मीडिया के सामने सारी बात रखी जाएगी।
पीसी शर्मा ने दावा किया कि हमारे पास 105 विधायक हैं। कुछ भाजपा विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे। 10.30 बजे विधायक दल की बैठक है। पैसे और पावर की दम पर विधायकों को बंधक बनाने के घटनाक्रम को लेकर आज मुख्यमंत्री इसका खुलासा करेंगे। 100 हमारे हैं। 5 भाजपा विधायक संपर्क में हैं। ये सब फ्लोर पर पता चलेगा।
कमलनाथ ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का और इसके हर पहलू का हम अध्ययन करेंगे। विधि-विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे, सलाह लेंगे, फिर उसके आधार पर निर्णय लेंगे।
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हम हर हालत में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। बहुमत साबित करके दिखाएंगे।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- आखिरी बॉल पर छह रन चाहिए। कप्तान क्रीज पर डटे हुए हैं। पूरी टीम और प्रदेश की जनता को कप्तान कमलनाथ पर पूरा यक़ीन... “सत्यमेव जयते”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमारे पास बहुमत है। सरकार अल्पमत में है। सदन में सामने आ जाएगा।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- उनके पांव के नीचे जमीन नहीं और ताजुब है कि उन्हें यकीन नहीं। मैं कोई मास्टरमाइंड नहीं हूं। मेरा उनसे कहना है कि जो सच है उसे स्वीकार करो और अपने कर्मों पर विचार करो। ताज्जुब है कि वह अब भी नहीं मान रहे हैं कि उनके पास बहुमत नहीं है।
सदन में यह हकीकत....
- 2 विधायकों के निधन के बाद कुल सीटें = 228
- 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद सदन में सीटें (228-22) = 206
- इस स्थिति में बहुमत के लिए जरूरी = 104
- भाजपा = 107 (बहुमत से 3 ज्यादा)
- *कांग्रेस+ = 99 (बहुमत से 5 कम)
- *कांग्रेस के 92 विधायक रह गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /mp/bhopal/news/kamal-nath-mp-government-floor-test-political-reaction-updates-digvijay-singh-pc-sharma-jeetu-patwari-shivraj-singh-chauhan-127016623.html
via
No comments:
Post a Comment