Wednesday, March 18, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली.निर्भया के गुनहगारफांसी से बचने के लिए नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहे हैं। चार में से एक दोषी मुकेश सिंह ने बुधवार को वकील के जरिए दिल्लीहाईकोर्ट में अर्जी दायर की। इसमें कहा गया है कि गैंगरेप वाली रात मुकेशदिल्ली में ही नहीं था। मंगलवार को उसकी यही अर्जी ट्रायल कोर्ट खारिज कर चुका है। इसी फैसले के खिलाफ उसने हाईकोर्ट का रुख किया। चारों दोषियों की फांसी तीन बार टल चुकी है। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की कोर्ट ने चारों गुनहगारों मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय सिंह (31) को 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे फांसी देने का वॉरंट जारी किया था।

‘गैंगरेप के वक्त घटनास्थल पर ही नहीं था’
मंगलवार को मुकेश के वकील एमएलशर्मा ने ट्रायल कोर्ट में अपील दायर की।कहा, “मेरे मुवक्किल को 17 दिसंबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। गैंगरेप के वक्त वो घटनास्थल पर ही नहीं था। जेल में उसे टॉर्चर भी किया गया।” निचली अदालत ने अपील खारिज कर दी। अब यही अपील नए सिरे से दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को दायर की गई। इसमें ट्रायल कोर्ट के अर्जी खारिज करने के फैसले को चुनौती दी गई। ये भी कहा गया कि सजा-ए-मौत को बदला जाए।


जेल प्रशासन ने जल्लाद को बुलाया
तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू कर दी है। जेल अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पवन जल्लाद को फांसी देने के दिन से तीन दिन पहले यानी 17 मार्च को ही तिहाड़ जेल बुला लिया है। डमी को फांसी देकर टेस्टिंग भी बुधवार सुबह की गई।

16 दिसंबर 2012: 6 दोषियों ने निर्भया से दरिंदगी की थी
दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा से 16 दिसंबर 2012 की रात 6 लोगों ने चलती बस में दरिंदगी की थी। गंभीर जख्मों के कारण 26 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। घटना के 9 महीने बाद यानी सितंबर 2013 में निचली अदालत ने 5 दोषियों...राम सिंह, पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को फांसी की सजा सुनाई थी। मार्च 2014 में हाईकोर्ट और मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी थी। ट्रायल के दौरान मुख्य दोषी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक अन्य दोषी नाबालिग होने की वजह से 3 साल में सुधार गृह से छूट चुका है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nirbhaya Rapist Mukesh Singh | Nirbhaya Case Rape Convict Mukesh Singh In Delhi Court Today Latest News Updates 2012 Delhi Gang Rape And Murder Case


from Dainik Bhaskar /national/news/nirbhaya-case-rape-convict-mukesh-singh-in-delhi-court-today-latest-news-updates-2012-delhi-gang-rape-and-murder-case-127001736.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via