
दैनिक भास्कर कलेक्शन. तमाम कानूनी दांव-पेंच के बावजूदनिर्भया केस में आखिर फैसला आ ही गया। 20 मार्च, सुबह 5:30 बजे तिहाड़ जेल के फांसी घर में चारो दुष्कर्मियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया। दैनिक भास्कर ने इस घटना कोहर एंगल से कवरेज किया है। हमारे रिपोर्टर निर्भया के परिजनों से लेकर दुष्कर्मियों के गांव तक पहुंचे और वहां से अपने पाठकों के लिए फांसी के पहले और बाद का लाइव कवरेज किया। हमारी डेस्क और रिसर्च टीम ने नॉलेज और टॉकिंग पाइंट देने वाले हर पाइंट पर काम किया।
इसी का नतीजा,ये तमाम खबरें जो हम आपके लिए एक साथ, एक जगह संजोरहे -
तिहाड़ से लाइव
7 साल, 3 महीने और 4 दिन के बाद वह सुबह आ ही गई, जब निर्भया सच में मुस्कुराई। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे उसके सभी दोषियों को एक साथ तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया।
फांसी की तैयारी
फांसी देने के लिए जल्लाद पवन 17 तारीख को ही तिहाड़ पहुंच चुका था। लेकिन फांसी से कुछ घंटे पहले इन दरिंदों के साथ क्या-क्या हुआ? फांसी पर चढ़ाने की पूरी प्रोसेस क्या है?
दुष्कर्मियों के दांव
निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की छह अर्जियों पर आखिरी 15 घंटे में चार अदालतों में सुनवाई हुई।उनके वकील की ओर से आखिरी कोशिश देर रात दो बजे की गई।
भास्कर आर्काइव से
निर्भया का बयान लेनी वालीएसडीएम उषा चतुर्वेदी, उनके साथ अंत तक रहीतत्कालीन एसआई प्रतिभा शर्मा,डॉ. अरुणा बत्रा,दोषियों के खिलाफ अहम सबूत जुटाने वाले डॉ. बीके महापात्रा और डॉ.असित बी. आचार्या से बातचीत पर आधारित खबर।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/nirbhaya-case-full-coverage-of-this-case-at-one-shot-in-one-url-with-dainik-bhasakar-127013190.html
via
No comments:
Post a Comment