
मुंबई. मंगलवार को बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सेंसेक्स 395.19अंक ऊपर खुला। निफ्टी भी 153.30अंक ऊपर खुला। हालांकि, बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही गिरना शुरू हो गया अबबीएसई231.12अंक नीचे 30,347.97अंकों पर और निफ्टी 64.00अंक नीचे8,903.05अंकों पर कारोबार कर रहा है। भारत, दक्षिण कोरिया और रूस को छोड़कर दुनिया के बाकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1,048 अंकों या 5.20% अंक ऊपर चढ़कर 21,379.30 पर बंद हुआ। इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट 430 अंक ऊपर 7,334 पर और एसएंडपी 5.99% या 143 अंक ऊपर 2,529.17 पॉइंट पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे ऊपर
शुरुआती ट्रेड में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की तेजी के साथ खुला। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.92 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 15 जनवरी के बाद से 17 मार्च तक रुपए में 4.66% गिरावट आई थी। शुक्रवार को इसने 74.50 का नया निचला स्तर भी छू लिया लेकिन आरबीआई द्वारा 1.5 अरब डॉलर की बिक्री करने के बाद रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से ऊपर उठा। 15 जनवरी 2020 को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.82 पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 74.28 रुपए पर बंद हुआ।
मंगलवार को बीएसई 810 अंक नीचे गिरा था
सोमवार को बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद मंगलवार को भी बाजार 629 अंकों की गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स में तेजी आने लगी। कारोबार के 45 मिनट के अंदर ही बीएसई 500 अंक ऊपर चढ़ गया। पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल चलता रहा। कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स 810.98 अंक नीचे 30,579.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 230.70 अंक नीचे 8,966.70 पॉइंट पर बंद हुआ। बीएसई 2.58% और निफ्टी 2.51% नीचे रहे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2x1ENjs
via
No comments:
Post a Comment