Saturday, March 21, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली.कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है। मोदी ने इसी दिन शाम 5 बजे अपने-अपने घरों से ताली, थाली या घंटी बजाकर एक-दूसरे का आभार दिखाने को कहा था। पीएम मोदी की अपील पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू से छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इन्हें ताली बजाने से कोई मदद नहीं मिलेगी। कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे असर से निपटने के लिए नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।

मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी
देश में कोरोनायरस के बढ़ते मामलों और गंभीर होते हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देश को संबोधित किया था। उन्होंने रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। यह जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा। उन्होंने कहा कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं। मोदी ने देशवासियों से एक-दूसरे का साथ देने की अपील भी की थी।

संक्रमण रोकने के लिए आइसोलेशन पर जोर

दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए जहां शहरों को लॉक डाउन किया गया है, तो वहीं संक्रमितों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। देश के बाहर से आने वाले यात्रियों को भी 14 दिन की अवधि तक आइसोलेशन में रखा जा रहा है। वायरस का संक्रमण काल टालने के लिए इस तरह के उपाय किए जा रहे हैं। जनता कर्फ्यू के जरिए पूरे भारत में इसी तरह की कोशिश की जा रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राहुल गांधी ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है।


from Dainik Bhaskar /national/news/rahul-gandhi-on-pm-narendra-modi-janta-curfew-appeal-for-novel-coronavirus-outbreak-127024030.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via