Thursday, March 19, 2020

easysaran.wordpress.com

भोपाल. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के भाग्य का आज फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा में शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। कांग्रेस के जयपुर से लौटे विधायक होटल मैरियट में ठहरे हैं। ये कुछ देर बाद सीएम हाउस रवाना होंगे। वहां मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सीएम हाउस रवाना होने से पहले होटल मैरियट में मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने कहा- खेल अभी बाकी है। कमलनाथ ने सीएम हाउस पर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

बहुमत साबित करेंगे
सीएम हाउस रवाना होने से पहले भास्कर से बातचीत में मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने कहा, “कमलनाथ सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया है। हम विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे। आप देखिए- खेल अभी बाकी है।” कई विधायकों ने भी यही भरोसा जताया कि फ्लोर टेस्ट में सरकार को दिक्कत नहीं होगी। कुछ विधायकों ने कहा कि उपचुनाव तक वो विपक्ष में बैठेंगे और ये उपचुनाव जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएंगे।

फ्लोर टेस्ट आज
मध्य प्रदेश में 17 दिन से जारी सियासी घमासान का शुक्रवार निर्णायक दिन है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज कमलनाथ सरकार का विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने सदन में मौजूद रहने के लिए विधायकों को व्हिप जारी किया है। कमलनाथ ने सीएम हाउस पर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, गुरुवार देर रात स्पीकर ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। इन इस्तीफों के स्वीकार होने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 92 हो गई है।

मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी की कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी /17 दिन के सियासी ड्रामे का क्लाइमैक्स आज, कमलनाथ का इस्तीफा तय! दिग्विजय बोले- सरकार बचना मुश्किल

मध्य प्रदेश सियासत / कल रात 12 बजे स्पीकर ने 16 बागियों के इस्तीफे मंजूर किए, आज दोपहर 12 बजे कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मंत्री ब्रजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि कमलनाथ सरकार शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर देगी।
होटल मैरियट में ठहरे कांग्रेस विधायक अलग-अलग सीएम हाउस रवाना हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UA3f3J
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via