
नई दिल्ली. निर्भया रेप केस के दोषी फांसी की तारीख टलवाने के लिए लगातार पैंतरेबाजी कर रहे हैं। चार दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पत्नी ने पुनीता ने मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद जिले के कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई। याचिका में उसने कहा है कि उसके पति को 20 मार्च को फांसी होने वाली है। वह विधवा की तरह नहीं जीना चाहती। मेरा पति निर्दोष है। मैं चाहती हूं कि फांसी से पहले कानूनी तौर पर हमारा तलाक हो जाए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 19 मार्च तक स्थगित कर दी है।
पुनीता के वकील मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरे मुवक्किल को अपने पति से तलाक लेने का अधिकार है। इसलिए मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर की है। हिंदू मैरेज एक्ट के तहत कोई भी महिला अपने पति के दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर तलाक ले सकती है।
चारों दोषियों ने आईसीजे का रूख किया
दुष्कर्मी पवन, अक्षय और विनय फांसी पर रोक के लिए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) पहुंचे हैं।निर्भया केस के चारों दुष्कर्मियों के कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। अक्षय, पवन और विनय के वकील एपी सिंह ने याचिका में ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट से मांग की की कि इस केस के सभी रिकॉर्ड अपने पास मंगवाएं। इससे पहले 4 मार्च को दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर फांसी को उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई थी। इसे खारिज करते हुए जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने कहा था कि सजा पर पुनर्विचार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।इससे पहले राष्ट्रपति निर्भया मामले में तीन अन्य दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं।
20 मार्च को सुबह 5.30 बजे होगी सभी दोषियों को फांसी
तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पवन जल्लाद 17 मार्च को तिहाड़ जेल पहुंचे। उन। अब फांसी से एक दिन पहले 19 मार्च को डमी को फांसी देकर टेस्टिंग करेंगे। सभी दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। डेथ वारंट जारी होने के बाद जेल अधिकारियों ने दोषियों के परिवार को इसकी सूचना दे दी थी। मुकेश, पवन और विनय अपने परिवार के सदस्यों से मिल चुके हैं। अक्षय के परिवार से अभी तक कोई सदस्य नहीं मिला है। हालांकि जेल अधिकारियों ने उसके परिवार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे अगर चाहें तो आखिरी बार उससे मिल सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/nirbhaya-case-news-and-updatesakshays-wife-pleads-for-divorce-says-i-dont-want-to-live-like-a-widow-127001385.html
via
No comments:
Post a Comment