Monday, February 10, 2020

easysara.wordpress.com

मुंबई. वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बोला है। महाराष्ट्र कांग्रेस की मराठी भाषा की मासिक पत्रिका 'शिदोरी' के फरवरी अंक में सावरकर पर दो लेख शामिल किए गए हैं। इनमें से एक लेख काशीर्षक है- 'स्वातंत्र्यवीर नव्हे, माफीवीर' (स्वातंत्र्यवीर नहीं, माफीवीर), जबकि दूसरे लेख काशीर्षक है - 'अंधारातील सावकर' (सावरकर के अनजाने पहलू)।

पहले लेख में कहा गया है कि सावरकर से जुड़े जो तमाम दस्तावेज सामने आते हैं, उन्हें देखने के बाद वह स्वातंत्र्यवीर नहीं, बल्कि माफीवीर के तौर पर सामने आते हैं। यह आलेख मराठी की एक मासिक पत्रिका 'साम्ययोग साधना' से साभार लिया गया है। दूसरे लेख में सावरकर के जीवन से जुड़े कुछ बेहद निजी पहलुओं को रखा गया है। इसमें एक ऐसी घटना का भी जिक्र है, जो सीधे उनके चरित्र से जुड़ीहै।

लेख को पत्रिका में शामिल करने पर कांग्रेस दुविधा में थी
शिवसेना लगातार सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर पेश करती रही है। पिछले दिनों में लोकसभा में शिवसेना ने केंद्र सरकार के सामने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग भी रखी थी। ऐसे में इन लेखों को 'शिडोरी' में शामिल किया जाए या नहीं, इसे लेकर कांग्रेस दुविधा में थी। हालांकि, पत्रिका के संपादक रत्नाकर महाजन ने दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद इसे प्रकाशित करने का निर्णय लिया।

मध्यप्रदेश सेवा दल की किताब को लेकर भी हुआ था विवाद
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब सावरकर को लेकर कांग्रेस की ओर से लिखित सामग्री के जरिए हमला बोला गया। कुछ समय पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के सेवादल की ओर से सावरकर पर लिखित सामग्री बांटी गई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था।

भाजपा की सावरकर के सम्मान में विधानसभा में प्रस्ताव लाने की मांग
भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को वीर सावरकर के सम्मान के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाना चाहिए। भाजपासावरकर पर शिवसेना का रुख जानना चाहती है। मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना तय करे कि सीएम की कुर्सी प्यारी है या वीर सावरकर। हमें एक संदेश देना चाहिए किहम वीर सावरकर को प्यार करते हैं या नहीं। हम यह भी देखने चाहेंगे कि क्या सावरक को लेकर उनके दिल में वाकई प्यार है या यह सिर्फ शब्द हैं?



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वीर विनायक दामोदर सावरकर। -फाइल चित्र


from Dainik Bhaskar /maharashtra/mumbai/news/congress-again-targeted-veer-savarkar-wrote-in-the-party-magazine-savarkar-is-not-a-heroic-freedom-sorry-126725825.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via