
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों पर 8 फरवरी को हुए चुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है। वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है। नजीतों से पहले भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मैं बिल्कुल नर्वस नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि आज का दिन भाजपा के लिए अच्छा होगा। हम आज सत्ता में आने वाले हैं। इस पर हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर हम 55 सीटें जीतते हैं।
दिल्ली भाजपा अध्य्क्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अपने-अपने परिश्रम से सब लोगों ने परीक्षा दी हैऔर अब परिणाम का समय है। आज पंडित दील दयाल उपाध्याय जी का बलिदान दिवस है। संयोग से आज 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। मुझे अच्छा लग रहा है कि रिजल्ट भाजपा के पक्ष में अच्छा आने वाला है।
उधर, डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा-हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। क्योंकि हमने पांच साल तक लोगों के लिए काम किया है।
672 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला
दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में कुल 62.59% वोटिंग हुई,जो साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के 67.49%की तुलना में करीब पांच प्रतिशत कम है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/delhi-election-result-2020-reaction-updates-bjp-aam-aadmi-party-congress-rahul-gandhi-arvind-kejriwal-kumar-vishwas-126724164.html
via
No comments:
Post a Comment