
नई दिल्ली/ भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा मंगलवार दोपहर मीडिया के सामने आया। हालांकि, इस पर तारीख एक दिन पहले की, 9 मार्च दर्ज है। इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने सिंधिया पर तंज कसा। यादव ने लिखा- ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे जरा भी अफसोस नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम के समय उनके खानदानने अंग्रेजों का साथ दिया था। कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने भी सिंधिया पर इशारों में तंज कसा।
अरुण यादव ने क्या कहा?
अरुण यादव कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता सुभाष यादव के बेटे हैं। अरुण मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जैसे ही सिंधिया के इस्तीफे की खबर आई तो यादव ने ट्वीट किया। कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे जरा भी अफसोस नहीं है। सिंधिया खानदान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जिस अंग्रेज हुकूमत और उनका साथ देने वाली विचारधारा की पंक्ति में खड़े होकर उनकी मदद की थी। आज ज्योतिरादित्य ने उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार पुनः खड़े होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी है। आने वाला वक्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों तक किए गए ईमानदारी पूर्ण जमीनी संघर्ष के बाद पाई सत्ता को अपने निजी स्वार्थों के लिए झोंक देने वाले जयचंदों - मीर जाफरों को कड़ा सबक सिखाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे ज़रा भी अफसोस नहीं है ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) March 10, 2020
सिंधिया खानदान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जिस अंग्रेज हुकूमत और उनका साथ देने वाली विचारधारा की पंक्ति में खड़े होकर उनकी मदद की थी,
आज ज्योतिरादित्य ने उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार पुनः खड़े होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी है ।@ANI @PTI_News @ians_india @aajtak @ZeeNews @HindiNews18
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) March 10, 2020
आने वाला वक़्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों तक किए गए ईमानदारी पूर्ण जमीनी संघर्ष के बाद पाई सत्ता को अपने निजी स्वार्थों के लिए झोंक देने वाले जयचंदों - मीर जाफरों को कड़ा सबक सिखाएगा ।@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) March 10, 2020
पटवारी ने भी तंज कसा
कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने भी सिंधिया पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “एक इतिहास बना था 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है..।
- तीनों में यह कहा गया है कि हां हम हैं....।’’
एक इतिहास बना था 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 10, 2020
- तीनों में यह कहा गया है कि हाँ हम है....
केके मिश्रा का भी ट्वीट
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर विवादित ट्वीट किया।
"गद्दार मां की कोख़ से कभी भगतसिंह पैदा नहीं हो सकते" @MPArunYadav @pachouri @VTankha @digvijaya_28 @OfficeOfKNath pic.twitter.com/2hLHzG9SEz
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 10, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W0Mh0G
via
No comments:
Post a Comment