
नई दिल्ली. लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जानबूझकर बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे, लेकिन जवाब आज तक नहीं मिला। इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है। यह कर्ज इन्हीं (यूपीए) की सरकार में बांटे गए। कुछ लोग अपने पाप दूसरों के सिर मढ़ना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा। तो मैंने प्रधानमंत्री की सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे। आज तक उस पर कोई जवाब नहीं मिला।’’ इस पर जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, बैंकों के डिफॉल्टर्स की सूची वेबसाइट पर पहले से ही मौजूद है। इसमें कुछ भी छिपाने की बात नहीं है। बैंकों से ये पैसे इन्हीं (राहुल गांधी) की सरकार के दौरान बांटे गए थे। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरों के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है।
तेल पर एक्साइज ड्यूटी का मुद्दा उठेगा
ईंधन की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा शुरुआत से ही चर्चा में रहने की उम्मीद है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडि्डकुनिल सुरेश ने डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस पेश किया है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और सांसद टी सुमति सूचना तकनीक पर सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक (2019-20) पर नौवीं रिपोर्ट पेश करेंगे। अधीर रंजन चौधरी सार्वजनिक लेखा समिति (2019-20) की रिपोर्ट सदन में रखेंगे।
चिदंबरम ने कहा- कोरोनावायरस को लेकरकेंद्र सरकार पीछे हट रही
बजट सत्र में शामिल होने से पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार कोरोनावायरस को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। प्रधानमंत्री सार्क देशों और जी-20 देशों के साथ बैठक करें, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। जहां राज्य सरकारें संक्रमण रोकने के लिए साहसिक कदम उठा रही हैं, वहीं केंद्र पीछे हटता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होनी चाहिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/parliament-budget-session-live-lok-sabha-rajya-sabha-today-latest-news-updates-finance-minister-nirmala-sitharaman-126986352.html
via
No comments:
Post a Comment