
नई दिल्ली. होली यानी 10 मार्चकी सुबह से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर पर ट्रेंडिंग में हैं। #JyotiradityaScindia, #ज्योतिरादित्यसिंधिया के साथ #WelcometoBJP से दस लाख से ज्यादा ट्वीट हुए। सिंधिया का इस्तीफा भी वायरल हो गया। महज 15 मिनट में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने सिंधिया के इस्तीफे वाले ट्वीट को री-ट्वीटकिया। इसी के साथ कई चुटकुले और इमोजी भी सिंधिया, मोदी, अमित शाह लोगों ने शेयर करने लगे। राहुल नाम के एक यूजर ने ट्विट किया, सिंधिया तो अभी झांकी है, सचिन पायलट बाकी है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया तो झांकी है
— साधना सिंह (@SacchiSadhana) March 9, 2020
सचिन पायलट अभी बाकी है 😉😂
कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला नेकमलनाथ पर निशाना साधा है। उनके इस ट्विट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्विट किया है।
Kamal Nath government in ICU #JyotiradityaScindia
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 10, 2020
सिंधिया की एक वीडियोभी वायरल हो रही है। इसमें वह एक कविता का पाठ करते नजरआ रहे हैं...आंधियों की जिद है जहां बिजलियां गिराने की, हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की। असूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आनी चाहिए
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में शामिल होने पर सभी "राम-भक्तों " को बधाई हो। #होलीहै
— 🚩 कृतिका 🚩 FollowBack 💯💯 (@Princes_Bharti1) March 10, 2020
श्रीराम @JM_Scindia pic.twitter.com/SlSk7RykzT
सिंधिया जी के लिए पेंटिंग तैयार करते हुए मोदी जी!! pic.twitter.com/GrdeZvLvaB
— संतोष मेवाड़ा (@santosh_mevada) March 10, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/users-said-on-scindias-resignation-scindia-is-a-tableau-sachin-pilot-is-left-126948800.html
via
No comments:
Post a Comment