Tuesday, March 10, 2020

easysaran.wordpress.com

भोपाल/नई दिल्ली (संजय दुबे). 22 विधायकों इस्तीफों के बाद कमलनाथ सरकार पर आए संकट को टालने के लिए कांग्रेस आलाकमान सक्रिय हो गया है। सीएम हाउस में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों से स्पष्ट कहाकि नंबर हमारे पास हैं और फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करेंगे। कमलनाथ का दावा है कि बेंगलुरु गए 19 विधायक उनके संपर्क में हैं। पार्टी आलाकमान ने इन विधायकों को वापस लाने की जिम्मेदारी बेंगलुरु में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को सौंपी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जल्द ही 19 विधायक भोपाल लौट आएंगे। पार्टी ने भोपाल में हालात संभालने के लिए तीन महासचिवों को भी भेजा है।

आलाकमान ने दिल्ली से प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, महासचिव मुकुल वासनिक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भोपाल भेजने का निर्णय लिया है। वह बुधवार को भोपाल पहुंचेंगे। इन्हें कांग्रेस विधायकों से बातचीत करने की जिम्मेदारी दी गई है। तीनों नेता आने वाले कुछ दिनों तक भोपाल में ही डेरा जमाएंगे। खबर यह भी आ रही है कि कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान भेज सकती है।

विधायकों के संपर्क में हैं डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार बेंगलुरु में रुके पार्टी के विधायकों के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि वह विधायकों को मनाने के बाद विधायकों को लेकर पहले दिल्ली और फिर भोपाल ला सकते हैं। कमलनाथ के दिल्ली जाने की खबर है और वे बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं।

कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार।

कांग्रेस की दो रणनीतियां

  1. फ्लोर टेस्ट पास करें:बेंगलुरु गए विधायकों को जल्द से जल्द मनाकर पार्टी के साथ लाया जाए। अगर फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनती है तो बेंगलुरु गए विधायकों की मदद से कांग्रेस बहुमत साबित कर सकती है। विधायक नहीं माने तो इस स्थिति में कांग्रेस सरकार संकट में आ जाएगी।
  2. सभी कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे दें:अगर इस्तीफा देने वाले विधायकों को मनाने में कांग्रेस नाकाम होती है तो वह अपने सभी विधायकों को इस्तीफा देने के लिए भी कह सकती है। अगर सदन में 50%विधायक इस्तीफा दे देते हैं और मुख्यममंत्री कमलनाथ विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दें तो मध्यावधि चुनावों की नौबत आ सकती है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बाएं से- कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GcaoU
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via