Monday, March 9, 2020

easysaran.wordpress.com

वाराणसी. देश में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद जहां लोगों से सभी एहतियातन उपाय करने की सलाह दी जा रही है, वहीं वाराणसी के एक मंदिर में पुजारी ने भगवान शिव को मास्क पहना दिया है। लोगों से उन्हें न छूने (स्पर्श) की अपील की गई है।

यहां के पहलादेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी कृष्णा आनंद पांडे ने बताया कि कोरोनावायरस पूरे देश में फैल रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए हमने भगवान शिव को मास्क पहनाया है। यह ठीक वैसे ही है जैसे गर्मी में हम मंदिर में एसी लगाते हैं और सर्दी में भगवान को कपड़े पहना देते हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से शिव की प्रतिमा को नहीं छूने की अपील की है। अगर कई लोग इस प्रतिमा को छुएंगे तो वायरस फैलने की संभावना बढ़ जाएगी। मंदिर में कई लोग मास्क पहनकर पूजा करते देखे जा सकते हैं।

दुबई से लौटे पुणे के दो व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया
देश में सोमवार तक कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल 47 मामले सामने आए हैं। देर रात दुबई से लौटे पुणे के दो व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया।दोनों को पुणे के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले अमेरिका से लौटा युवक कर्नाटक में और इटली से लौटा युवक पंजाब में संक्रमित पाया गया था। संक्रमण की जांच के लिए देशभर में 52 लैब बनाई गई हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने स्वास्थ्य और शोध विभाग के साथ मिलकर ये लैब बनाई हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज समेत देश के अलग-अलग स्थानों पर वायरस रिसर्च एंड डॉयग्नॉस्टिक लैब (वीआरडी) नमूने एकत्रित कर रही हैं। 6 मार्च तक 3,404 लोगों के 4,058 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें चीन के वुहान शहर से लाए गए 654 लोगों के 1,308 सैंपल भी शामिल हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोनावायरस के खौफ से मंदिर में पुजारी और भक्त मास्क पहनकर पूजा करने पहुंच रहे हैं।


from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/varanasi/news/lord-kashi-was-masked-in-kashi-and-told-people-not-to-touch-the-idol-and-worship-126948727.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via