
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के छठे दिन शनिवार को एक और उलटफेर हुआ। वर्ल्ड नंबर-30 रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा ने दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को पहली बार हराया। अनास्तासिया ने 2 घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले को 7-6, 7-6 से अपने नाम किया।15 साल की कोको गॉफ के बाद टूर्नामेंट की दूसरी युवा खिलाड़ी 18 साल की इगा स्विटेक चौथे दौर में पहुंच गईं। पौलेंड की युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर-20 क्रोएशिया की डोना वेकिच (23) को 7-5, 6-3 से हराया।
👏👏👏 @iga_swiatek
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2020
The 18 year-old is one of two teenagers left in the women's singles draw at #AO2020, alongside Coco Gauff.
How far can they go this fortnight? #AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/X10yelYowD
अनास्तासिया और प्लिस्कोवाके बीच यह 7वां मुकालबा था। अनास्तासिया को 6 मैचों में हार मिली है। वे पिछली बार ऑस्ट्रेलियन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। जबकि कैरोलिना सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुईं थीं।वहीं, छठी सीड बेलिंडा बेनसिच 49 मिनट में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें 28वीं सीड एस्टोनिया की अनेत कोंतवित ने 6-0, 6-1 से हराया।
Lucky 7️⃣
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2020
Two-time quarterfinalist @NastiaPav records a first career win over Pliskova in seven attempts upsetting the No. 2 seed 7-6(4) 7-6(3).#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/HpzfaFuj71
एंजेलिक को कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली
दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी चौथे दौर में पहुंच गईं। उन्हें इटली की कैमिला जिओर्जी ने कड़ी टक्कर दी। तीन सेट तक चले मुकाबले को केर्बर ने 6-2, 7-6, 6-3 से अपने नाम किया। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीता था। इसी साल वे विंबल्डन के फाइनल में हारी थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TVwpeU
via
No comments:
Post a Comment