
गुवाहाटी. असम के 8 प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के 644 कैडरोंने 177 हथियारों के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। असम के डीजीपीभास्कर ज्योति महंत ने बताया कि सभी कैडरों ने यहां एक कार्यक्रम में आत्मसमर्पण किया।उग्रवादी समूहों में यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम- उल्फा (आई), नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया (एनडीएफबी), आरएनएलएफ, केएलओ, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी), नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी (एनएसएलए), आदिवासी ड्रेगन फाइटर (एडीएफ) और नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बंगाली (एनएलएफबी) के सदस्य शामिल हैं।
डीजीपीमहंत ने बताया, “यह राज्य और असम पुलिस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। 8 उग्रवादी समूह के नेता और उनके 644 कैडरों ने अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। हाल के दिनों में उग्रवादियों द्वारा यह बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण की घटना है।”
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/644-militants-of-8-banned-outfit-surrendered-with-177-weapons-chief-minister-sarbananda-sonowal-also-present-126587299.html
via
No comments:
Post a Comment