Wednesday, January 22, 2020

easysara.wordpress.com

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसी से बुधवार को कहा कि वे भारत को धमकाने की कोशिश न करें और न ही पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का अनुसरण न करें। उन्होंने कहा था, “मुगल और मुस्लिमों ने 800 सालों तक भारत पर राज किया। वे लुटेरे थे। भारत को धमकाने की जरूरत नहीं है। भारतवंशी अब जाग चुके हैं।”

इससे पहले, मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुगलकाल से जोड़कर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमलोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है, जो हमसे सवाल कर रहे हैं कि मुसलमानों के पास क्या है? मैं उनको बताना चाहता हूं कि 800 साल तक मैंने इस मुल्क पर शासन किया, इसलिए किसी के पास भी मुस्लिमों को नागरिकता साबित करने को कहने का अधिकार नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों ने मुगलकाल में लाल किला, चार मीनार, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार स्थापित किया।

सीएए के खिलाफ देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे

ओवैसी का यह बयान नागरिकता संशोधन कानून की पृष्ठभूमि में आया। असदुद्दीन ओवैसी सीएए को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इस कानून के माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 से भारत में रह रहे हैं। इसके खिलाफ देश भर में हिंसक प्रदर्शन भी हुए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गिरिराज सिंह ने कहा- अब कोई डरने वाला नहीं इसलिए भारत को डराने की कोशिश न करें।- फाइल


from Dainik Bhaskar /national/news/giriraj-singh-attack-on-owaisi-and-said-do-not-follow-on-the-path-of-jinnah-126583935.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via