Friday, January 24, 2020

easysara.wordpress.com

लाइफस्टाइल डेस्क. भारतीय पर्यटक लग्जरी हॉलीडे टूर बुक करने के मुकाबले वहां शॉपिंग करने में पैसे खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं। सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हॉलीडे से ज्यादा मेडिकल, एजुकेशन और बिजनेस टूर के लिए यात्रा करते हैं। वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 राज्यों में से सबसे ज्यादा तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की यात्रा करना पसंद है। दोनों ही राज्यों के पर्यटक स्थलोंमें विविधता और खूबसूरती इसकी खास वजह है।

ऐरावतेश्वर मंदिर

तमिलनाडु : तीर्थस्थल और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने बढ़ाए पर्यटक
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे राज्यों की तुलना में 2018 में देशभर के 21% पर्यटक तमिलनाडुघूमने आए। इसकी वजह तमिलनाडुमें शोर मंदिर, ऐरावतेश्वर मंदिर, बृहदीश्वर मंदिर जैसे यूनेस्को की साइट भी पर्यटकों के आकर्षण की मुख्य वजहेंहैं।राज्य में चारचेन्नै, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी पर्यटकों की संख्या इजाफा करने का काम किया है।

फतेहपुर सीकरी

उत्तर प्रदेश : विरासत और ध्यात्म का संगम है खास
दूसरे नंबर पर रहे उत्तर प्रदेश में2018 में पर्यटकों की संख्या करीब 15% तक रही। ताजमहल के अलावा पर्यटकों को आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी देखना पसंद है। देश की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाने वाला वाराणसी भी लोगों की आस्था का केंद्र बना रहता है। वहीं, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने5 सालों में हर साल 5000 करोड़ रुपए निवेश कर इसे बेहतर बनाने का फैसला भी लिया है। इस क्षेत्र में 5 लाख रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही 2023 तक राज्य को पर्यटन मेंआगे लाने कालक्ष्य भी राज्य सरकार ने तय किया है।

बढ़ रहे भारतीय पर्यटक

वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सालों की तुलना में 2018 में 12% ज्यादा घरेलू पर्यटक देशभर में घूमने गए। साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दिखी। पर्यटकों की संख्या, राज्य के पर्यटन पर किया जा रहा खर्च, अच्छे होटल, रोड और रेलवे सुविधा, फ्लाइट्स की सुविधा, साक्षरता दरजैसे 12 पैमानों के आधार पर सर्वे किया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
national tourism day Indians loves shopping during travel tour and love to visit tamil nadu and uttar pradesh says report


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aHb1zK
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via