
मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्रीय मंत्री औरमुजफ्फरनगर के सांसद डाॅ. संजीव बालियान ने विवादास्पदबयान दिया है। उन्होंनेकहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेशके छात्रों को जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी (एएमयू) में 10%आरक्षण दे दिया जाए तो वहां लोग ‘टुकड़े-टुकड़े’ का नारा लगाना भूल जाएंगे। पश्चिमीउत्तर प्रदेश वाले उनका इलाज कर देंगे। बालियान बुधवार को मेरठ के शताब्दी नगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी मेंरैली को संबोधित कर रहे थे।
बालियान ने कहा- ‘‘8 हजार छात्र जेएनयू, 8 हजार जामिया व एएमयू में हैं, जहां विरोध हो रहा है। उनसे ज्यादा छात्र तो हमारे मेरठ कॉलेज में ही हैं, जो सीएए और एनआरसी का समर्थन कर रहे हैं। एएमयूऔर जामिया विश्वविद्यालय मेंजो विरोध कर रहे हैं, वह सब राजनीति के तहत हो रहा है।’’
राजनाथ ने कहा-सीएए हमारा वादा, हमने पूरा किया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रैली में कहा- ‘‘सीएए हमारा वादा था, जिसे हमने पूरा किया। हमने कोई अपराध नहीं किया,लेकिनइसे हिंदू और मुसलमान के नजरिए से देखा जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री धर्म के आधार पर नहीं, इंसानियत के आधार पर सोचते हैं।’’ राजनाथ ने विपक्षी दलों पर सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा- जो मुसलमान भारत का नागरिक है, कोई मां का लाल उसे छू नहीं पाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/meerut/news/sanjeev-balyan-said-give-10-percent-reservation-to-the-people-of-west-up-in-jamia-and-jnu-forget-to-shout-slogans-126587196.html
via
No comments:
Post a Comment