
लंदन.ईस्ट लंदन में सिख कम्युनिटी के दाे गुटों में रविवार (19 जनवरी) को विवाद हाे गया। इस दौरान तीन सिख युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मरने वालों में पटियाला का हरिंदर कुमार, सुल्तानपुर लोधी का बलजीत औरहोशियारपुर का नरिंदर सिंह हैं। तीनों कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि खून से लथपथ युवक सेवन किंग्स एरिया के रेडफोर्ड में मिले थे।
पुलिस ने शक के आधार पर दो सिख युवकों को गिरफ्तारकिया है। चीफ सुपरिंटेंडेंट स्टीफन ने बताया कि युवकों ने कंस्ट्रक्शन का काम किया था। पैसे मांगने पर दूसरे गुट से विवाद हाे गया, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपियों ने तीनों युवकों को चाकुओं से गोद कर मार डाला।
हरिंदर को घर बेचकर भेजा था लंदन
पटियाला की न्यू ग्रीन पार्क कॉलोनी के हरिंदर कुमार के पिता लविंदर ने बताया कि 2011 में इकलौते बेटे हरिंदर को मकान बेचकर पढ़ाई के लिए लंदन भेजा था। उसका किसी से झगड़ा नहीं था। हरिंदर की शिनाख्त के लिए परिवार के किसी व्यक्ति को लंदन जाना होगा, परंतु परिवार खर्च उठाने में असमर्थ है।
बलजीत 16 साल से घर नहीं आया था
सुल्तानपुर लोधी के बलजीत की मां भजन कौर ने बताया कि 15-16 साल पहले लंदन गया बलजीत पक्का नहीं होने की वजह से लौट नहीं पाया था। वह अब लौटकर घर बनवाने की बात कह रहा था।
नरिंदर सिंह 6 बहनों का इकलौता भाई था
गांव आदमवाल होशियारपुर का नरिंदर सिंह 6 बहनों का इकलौता भाई था। पिता हरजीत सिंह ने बताया कि 2011 में नरिंदर स्टडी वीजा पर गया था। 2020 में लौटने वाला था। उसके दोस्तों ने अब कभी नहीं आने की सूचना दी। तीनों के परिजनने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /punjab/ludhiana/news/three-punjabi-men-murdered-in-london-because-of-dispute-126571355.html
via
No comments:
Post a Comment