
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दिन बुधवार को 15 साल की कोको गॉफ तीसरे दौर में पहुंच गईं। अमेरिकन गॉफ ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। अब उनका अगला मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा। डिफेंडिंग चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी तीसरे दौर में जीत दर्ज की। उन्होंने जापान के तात्सुमा इटो को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। इनके अलावा महिला सिंगल्स में एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर थर्ड राउंड में पहुंच गईं।
दुनिया की नंबर-1 बार्टी ने स्लोवेनिया 48वीं रैंकिंग पोलोना हेरकॉग को 6-1, 6-4 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 नाओमी ओसाका ने चीन की 42वीं रैंकिंग शाईशाई झेंग को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। वहीं, ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को वॉक ओवर मिला। वे तीसरे दौर में पहुंच गए। उनका जर्मनी के फिलिप कोह्ल्श्राइबर से मुकाबला था, जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए।
It's almost like he's won this seven times or something 😉👏#AO2020 | #AusOpen | @DjokerNole pic.twitter.com/qLBg1kdtV5
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
दुनिया की नंबर-1 बार्टी ने स्लोवेनिया 48वीं रैंकिंग पोलोना हर्कोग को 6-1, 6-4 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 नाओमी ओसाका ने चीन की 42वीं रैंकिंग शाईशाई झेंग को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
"This is the highlight of my day."
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
BFFs and former dubs partners @caseydellacqua and @ashbarty meet again 😍#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/gF5Pp5sThA
इनके अलावा पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में अर्जेंटीना के गाइदो पेल्ला, जापान के योशिहितो निशिओका और अमेरिका के सैम क्यूरे भी अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं, महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में चेक रिपब्लिक की वर्ल्ड नंबर-8 पेत्रा क्वितोवा, बेल्जियम की एलिसे मेर्टेन्स, अमेरिका की सोफिया केनिन, डेनमार्क की कैरोलिन वॉजनैकी, जर्मनी की जूली गॉर्जेस और चीन की शुई झेंग तीसरे दौर में पहुंची।
🇯🇵🇯🇵🇯🇵@naomiosaka takes the first set 6-2 over Zheng Saisai in 34 minutes#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/2YSPdo5P65
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RE1noV
via
No comments:
Post a Comment