Tuesday, January 21, 2020

easysara.wordpress.com

रियाद. सऊदी अरब ने उन सभी रिपोर्ट्स को नकार दिया है, जिनमें कहा गया है कि 2018 में क्राउन प्रिंस सलमान ने एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का फोन हैक कर लिया था। सऊदी शासन ने कहा है कि यह खबरें बकवास हैं। हम इन दावों के खिलाफ जांच की मांग करते हैं, ताकि सभी तर्कों को ठीक ढंग से पेश किया जा सके।

कैसे हुआ खुलासा?
एक दिन पहले ही ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि 2018 में बेजोस के फोन पर सऊदी प्रिंस के पर्सनल वॉट्सऐप नंबर से मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज में कई ऐसी वायरस फाइलें थीं, जिनसे दुनिया के सबसे अमीर आदमी का फोन हैक हो गया था। गार्जियन के मुताबिक, इस बात का खुलासा डिजिटल फॉरेंसिक एनालिसिस की रिपोर्ट में हुआ है। इसमें पाया गया कि एक वीडियो की वजह से बेजोस के फोन की सिक्योरिटी टूट गई थी।

सूत्रों ने दावा किया है कि 1 मई 2018 को बेजोस और प्रिंस सलमान के बीच काफी बातें हुई थीं। इसी बीच प्रिंस सलमान के अकाउंट से खराब फाइल बेजोस के अकाउंट में भेजी गई। बताया गया है कि दोनों के बीच बातों के कुछ ही घंटों के अंदर बेजोस के मोबाइल से काफी अहम डेटा खुफिया तरीके से निकाल लिया गया। अभी यह साफ नहीं है कि जिन फाइल्स को निकाला गया, उसमें क्या था। इस खुलासे के बाद से ही माना जा रहा है कि सऊदी प्रिंस निजी तौर पर बेजोस की जानकारी निकालने में शामिल रहे।

अमेजन ने मामले पर बोलने से इनकार किया
सऊदी अरब शासन और अमेजन के बीच रिश्तों में खटास पिछले साल ही शुरू हुई। दरअसल, बेजोस अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक हैं। प्रिंस सलमान परआरोप है कि उनके आदेश पर ही सऊदी शासन ने वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी थी। इसके बाद बेजोस और प्रिंस सलमान के रिश्ते खराब हुए। अमेजन प्रमुख केसिक्योरिटी चीफ ने खशोगी की हत्या के बाद कहा थाकि सऊदी के पास बेजोसके फोन का एक्सेस था और हैकिंग के जरिए उसनेबेजोस की कई निजी जानकारियां चुरा लीं। हालांकि, अमेजन ने अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मई 2018 को सऊदी प्रिंस के मोबाइल से बेजोस को वायरस वाला मैसेज किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RfQLxD
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via