
नई दिल्ली. घना कोहरा और दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से बुधवार को 5 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रियाद, कुवैत और बैंकॉक की तीन उड़ानों में विलंब हुआ वहीं, काबुल और बहरीन की दो उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। इस कारणउत्तर भारत की करीब 22 ट्रेनें विलंब से चल रही है।
एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई पांच उड़ानों को रनवे पर लैंड कराने के लिए कैप्टन कैट III (कम दृश्यता) को लेकर प्रशिक्षित नहीं था।रियाद से फ्लिनास एक्सवाई329, कुवैत से जजीरा एयरवेज फ्लाइट जे9409 और बैंकॉक से थाई एयरवेज फ्लाइट टीजी323 की उड़ानें विलंब से चली।
पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहा
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा औरर दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में बुधवार को घना से घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया। पटियाला, बीकानेर, चुरू, हिसार, दिल्ली, बहराईच, गोरखपुर और पटना की दृश्यता का स्तर 25 रहा जबकि लखनऊ में दृश्यता का स्तर 50 रहा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/delhi-weather-today-updates-dense-fog-engulfs-delhi-5-flights-diverted-126578718.html
via
No comments:
Post a Comment