Thursday, January 23, 2020

easysara.wordpress.com

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर में उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा के संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि एक बांग्लादेशी आतंकी युवक इंदाैर के आजाद नगर क्षेत्र में डेढ़ साल तक रहकर मेरी रैकी कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ।


गुरुवार को सेवा सुरभी के कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले घुसपैठियों के इंदौर में होने से जुड़ा एक घटनाक्रम बताया। विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ समय पहले हमारे यहां मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। एक दिन मैं रात में करीब 9 बजे घर पहुंचा तो देखा कि काम करने वाले पांच-छह मजदूर एक साथ एक थाली में ढेर सारा पोहा लेकर खा रहे हैं। मैंने देखा तो बड़ा अजीब लगा, मैंने सुपरवाइजर से पूछा कि क्यों इन्हें रोटी नहीं दी खाने में जो ये पोहा खा रहे हैं। इस पर उसने बताया कि ये रोटी खाते ही नहीं, पोहे ही खाते हैं। इस पर मैंने कहा ये कौन के देश के हैं, जो पोहे ही खाते हैं। मैंने उनसे पूछा कि कहां से हो तुम लोग तो वो कुछ जवाब नहीं दे पाए। सुपरवाइजर ने कहाकि ये बंगाल के हैं। क्योंकि मैं बंगाल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हूं इसलिए मैंने पूछा बंगाल में कौन से जिले से हो तो वे कुछ बता नहीं पाए। इस मुझे संदेश हुआ, मैंने पूछा ये कहां से हैं। इस पर उसने कहा कहीं बाहर के हैं और सस्ते में काम करते हैं। ये लोग सुबह 9 से रात 9 बजे काम करते हैं। दो टाइम का खाना और 300 रुपए रोज लेते हैं। वे श्रमिक बांग्लादेश के निवासी थे। मुझे शक होने पर उन्होंने काम बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे कभी सुरक्षा गार्ड के साथ मुझे चलते देखा। मंत्री के समय भी मैंने कभी सुरक्षाकर्मी नहीं रखा है। आपको जानकर आश्यर्च होगा कि बांग्लादेश का एक आतंकवादी डेढ़ साल से मेरी रैकी कर रहा था। बाहर निकलता हूं तो छह-छह बंदूकधारी मेरे साथ चलते हैं। इंदौर में रहते हुए मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था। यानी साफ है कि वोट बैंक की राजनीति की खातिर पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में घुसपैठिये बड़ी संख्या में रह रहे हैं और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।क्या हो रहा है इस देश में, क्या बाहर के आतंकवादी यहां आकर आतंक फैला देंगे। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा दोनों को खतरा है। अफवाहों से भ्रमित मत होइए। सीएए देश के हित में है।




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुरुवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने किया खुलासा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TNIIJU
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via