
नई दिल्ली. आईएमएफ द्वारा ग्रोथ अनुमान घटाने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और नकारात्मक खबर आई है। इंडिया रेटिंग्स ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष (2020-21) में भी देश की ग्रोथ रेट सुस्त रह सकती है। इंडिया रेटिंग्स के मुताबिक देश अगले वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में सिर्फ 5.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा सकती है। 2019-20 की हालत पहले से खराब रही है। आईएमएफ यूएन, फिच समेत 9 संस्थाएं भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान पहले ही घटा चुकी हैं।
पूरी दुनिया में निर्यात प्रभावित हुआ
इंडिया रेटिंग्स का कहना है कि पहले उसे लगता था कि अगले वित्त वर्ष में कुछ सुधार होगा, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था कम खपत और कम निवेश के दौर में फंसती दिख रही है। एजेंसी के अनुसार घरेलू मांग को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को ऊंची वृद्धि के दौर में लौटाने के लिए सरकार की ओर से मजबूत पॉलिसी पर जोर दिए जाने की जरूरत है। लेकिन वैश्विक ट्रेंड दबाव में हैं, पूरी दुनिया में निर्यात प्रभावित हुआ है इससे भारत के निर्यात पर भी बुरा असर पड़ा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /business/news/gdp-to-grow-by-55-pc-in-fy21-but-downside-risks-persists-india-ratings-126586806.html
via
No comments:
Post a Comment