Thursday, January 23, 2020

easysara.wordpress.com

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि वे पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालने के लिए मुंबई में 9 फरवरी को एक विशाल रैली करेंगे। ठाकरे ने गुरुवार को यहां एनईएससीओ ग्राउंड में जनसभा ‘महाअधिवेशन' को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बहस हो सकती है, लेकिन हम किसी ऐसे व्यक्ति को शरण क्यों दें, जो अवैध रूप से भारत आया है? मैं कुछ मुद्दों पर गृह राज्यमंत्री या मुख्यमंत्री से मिलूंगा। भारत में मुस्लिम मौलवी दूसरे देशों में जाते हैं। किसी को नहीं पता कि वे क्या करते हैं। जबकि पुलिस भी वहां नहीं जा सकती।”

ठाकरे ने गुरुवार को महा अधिवेशन मेंपार्टी का नया फ्लैग लॉन्च किया। इस फ्लैग में छत्रपति शिवाजी महाराज काराज मुद्रा भी छपा है। राज ठाकरे का बेटा अमित ठाकरे भी पार्टी में शामिल किए गए। ठाकरे ने कहा कि भारत धर्मशाला नहीं है और उसने मानवता का ठेका नहीं लिया है। उन्होंने कहा, “मैं मराठी हूं और हिंदू भी। मैंने अपना धर्म नहीं बदला है। अगर मेरे अंदर के मराठी को छेड़ने की कोशिश होगी तो मैं मराठी के रूप में उस आदमी के पीछे पड़ जाऊंगा और यदि कोई मेरे अंदर के हिंदू को छेड़ता है तो उसे पीछे हिंदू की तरह पड़ जाऊंगा।”

राज ठाकरे ने कहा- वह अपना भगवा रंग नहीं बदला है

उन्होंने कहा राज्य की राजनीति में उन्होंने नया सहयोगी ढूंढ लिया है और वह अपना भगवा रंग नहीं बदला है। राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर 2006 में मनसे की स्थापना की थी। शिवसेना को भी हिंदुत्व विचारधारा के लिए जाना जाता है लेकिन उद्धव ठाकरे ने पिछले साल कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राज ठाकरे ने गुरुवार को महा अधिवेशन में पार्टी का नया फ्लैग लॉन्च किया।- फाइल


from Dainik Bhaskar /national/news/raj-thackeray-says-mns-to-take-out-huge-rally-on-feb-9-to-out-illegal-infiltrators-from-india-126594820.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via