
मुंबई.महाराष्ट्र सरकार को संदेह हैकि विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेताओं की फोन टैपिंग हुई है। जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के फोन भी शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने कई फोन लाइनों को टैप करने का आदेश दिया था। उन्होंने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कहा-पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है। फोन टैपिंग की खबर सामने आने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि मैं बाल ठाकरे का चेला हूं, जो कुछ करता हूं, खुले तौर पर करता हूं।
देशमुख ने कहा- "हमें पिछली सरकार के खिलाफ फोन टैपिंग और स्नूपिंग की कई शिकायतें मिली हैं।" उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे, संजय राउत और यहां तक कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ राजनेताओं के फोन को टैप किया गया। देशमुख ने बताया कि राज्य पुलिस के साइबर सेल को पिछले शासन के दौरान आई फोन टैपिंग की शिकायतों के बारे में जांच करने को कहा गया है।
इजरायल जाने के संबंध में जानकारी की जा रही
देशमुख ने आगे कहा कि स्पायवेयर का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों के एक दल को इजराइल भेजा गया था। उन्होंने कहा, "हम पता लगा रहे हैं कि कौन इजरायल गया था और क्या कोई आधिकारिक सांठगांठ भी थी इसमें।"
दिग्विजय सिंह ने भी लगाया था आरोप
पिछले सप्ताहकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी फोन टैपिंग में शामिल थे। उन्होंने कहा था कि एक राज्य अधिकारी ने इजरायल का दौरा किया और इजरायली फर्म एनएसओ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी। एनएसओ पेगासस की तरह स्पायवेयर बनाता है। उस दौरान दिग्विजय सिंह के इस खुलासे पर देशमुख ने कहा था कि अगर कोई अधिकारी दोषी पाया गया तो वह कड़ी कार्रवाई करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /maharashtra/mumbai/news/uddhav-thackeray-maharashtra-govt-maharashtra-on-bjp-over-shiv-sena-and-ncp-phones-tapped-during-maharashtra-vidhan-sabha-election-2019-126595406.html
via
No comments:
Post a Comment