Monday, March 9, 2020

easysaran.wordpress.com

शोपियां. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़में दो आतंकी मारे गए। सैन्य सूत्रोंके मुताबिक, सुरक्षाबलों कोरेबेने ख्वाजापोरा इलाके में 3 आतंकियों केमौजूद होने की सूचना मिली थी।इनपुटमिलने पर आरपीएफ,राष्ट्रीय रायफल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त पार्टी मौके पर पहुंची, तोआतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई मेंदोआतंकी मारे गए।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी जांचने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।रविवार को भी शोपियां के सीतापोरा इलाके में जवानों ने दो आतंकियों कीहमले की कोशिश नाकाम कर दी थी। इसके बाद इन्हें पकड़ने के लिएसर्च ऑपरेशन चलाया गया था।आतंकियोंके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुएथे।

कश्मीर में इस साल हुए एनकाउंटर

  • 22 फरवरी:दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में जवानों और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।दो आतंकवादी मारे गए।
  • 19 फरवरी: पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकवादियों को ढेर किया था
  • 5 फरवरी:श्रीनगर के पास मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे,जबकि एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ था। बाइक पर सवार 3 आतंकियों ने सीआरपीएफ चेकपोस्ट पर फायरिंग की थी।
  • 31 जनवरी:जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रक में छिपे 4-5 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। ट्रक को नगरोटा के टोल प्लाजा पर चेकिंग के लिए रोका गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी मारे गए, जबकि एक पुलिस जवान जख्मी हो गया। ट्रक का ड्राइवर पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आदिल डार का चचेरा भाई है और वही आतंकियों का मुख्य हैंडलर था।
  • 25 जनवरी:पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 2 पाकिस्तानी आतंकी कारि यासिर और बुरहान शेख मारे गए थे।यासिरजैश-ए-मोहम्मद का कश्मीरएरिया कमांडर था।
  • 21 जनवरी:पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद हो गया था।
  • 20 जनवरी:शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी मारे गए थे।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दक्षिण कश्मीर में आतंकियों की सक्रियता दर्ज की गई है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38xd2fO
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via