
रोम/मिलान. चीन के बाद कोरोनावायरस की वजह से इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पूरा देश ठहर सा गया है। 6 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद हैं। इस बीच इटलीवासियों में जर्बदस्त जोश देखने को मिल रहा है। रोम, मिलान और सिसली में लोग अपनी छतों और बालकनी से गाना गा रहे हैं,ताकि लोगों का हौसला कम न हो। इसमें आम लोगों के साथ इटली की सेलिब्रिटी शामिल हैं।
इस पहल में ओपेरा गायक, संगीतकार और आम लोग साथ दे रहे हैं। बता दें कि ऐसा ही दृश्य कुछ दिन पहले चीन के वुहान में देखने को मिला था।हौसला बढ़ाते वक्त लोग गिटार, बांसुरी, ढपली और अन्य वाद्य यंत्र बजाते देखे गए। कुछ इटली का राष्ट्रगान भी गा रहे थे। इटली में 15 मार्च सुबह तक मरने वालों का आंकड़ा 1,441 तक पहुंच गया है। 21157 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।









आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WkP8k
via
No comments:
Post a Comment