
मुंबई. अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हो रही है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के खौफ से भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है।
9:32 AM: सेंसेक्स 1903.50 अंक गिरकर 32,199.98 पर पहुंचा। निफ्टी547.85 पॉइंट नीचे9,407.35 पर पहुंचा।
9:27 AM: सेंसेक्स1854.04 अंक लुढ़ककर32,249.44 पॉइंट पर आया। निफ्टी521.05 अंक नीचे गिरकर9,434.15 पॉइंट पर पहुंचा।
9:17 AM:शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1586.54अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1586.54अंक नीचे 32,516.94 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी 436.75अंक गिरकर 9,587.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे जीरो पर ला दिया है। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा।
न्यूजीलैंड के सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले, शुक्रवार को दुनिया भर के बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 1985 अंक ऊपर 23,185.60 अंकों पर बंद हुआ था। इसी तरह नैस्डैक कंपोजिट 673 अंक ऊपर तो एसएंडपी 230 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ था। एसएंडपी में 9.29% की तेजी रही थी।
शुक्रवार को सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव रहा था
शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया था। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। दोबारा ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स 3600 अंक तक गिरा। बाद में यूएस फ्यूचर्स और सेबी के आश्वासन के बाद रिकवरी शुरू हुई। इतनी बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स में 1700 अंकों तक की तेजी देखने मिली थी। यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी है। दिनभर के कारोबार में 5400 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। यह भी एक दिन में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1325.34 अंक ऊपर चढ़कर 34,103.48 पॉइंट पर बंद हुआ था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QfPyFp
via
No comments:
Post a Comment