Sunday, March 15, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली. कोविड-19 से ठीक हुए दिल्ली के पहले मरीज ने अपना अनुभव रिकॉर्ड कराया है। 45 साल के मरीज ने कोरोनवायरस के बचने के लिए लोगों को 14 दिन तक घर पर रहने की सलाह दी है। रविवार को कोरोनावायरस के संक्रमण से ठीक हुए दो मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई थी। इनमें एक ने अपना अनुभव लोगों के सामने शेयर किया है।

कारोबारी ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बहुत ख्याल रखा। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने वाले कारोबारी ने बताया, ‘‘पिछले दो हफ्तों तक मैंने यहां इलाज कराया। कोरोनावायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह सामान्य फ्लू है। अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंचता है, तो इलाज के लिए हमारा हेल्थ बहुत अच्छा है। बेहतर उपकरणों के साथ यह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। यहां आइसोलन वार्ड दो बाई दो के कमरे तक सीमित नहीं जहां सूरज की रोशनी भी न पहुंचती हो।

एक मार्च को टेस्ट पॉजिटिव आया था
कारोबारी ने बताया, ‘‘मैं 25 फरवरी को यूरोप से लौटा और मुझे अगले दिन बुखार आ गया। मैं एक डॉक्टर के पास गया। मुझे बताया गया कि गले का संक्रमण है। डॉक्टर ने मुझे तीन दिन तक दवा दी। मैं 28 तारीख को ठीक हो गया, लेकिन 29 फरवरी को मुझे फिर से बुखार आ गया। इसलिए मैं राम मनोहर लोहिया अस्पताल गया। एक मार्च को मेरा कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया। हालांकि डॉक्टरों ने मुझे उस समय नहीं बताया कि मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया हूं। अगले दिन में मुझे सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने मुझे बताया, आप स्वस्थ हैं और आपको सर्दी-खांसी है। यह थोड़ा समय लेगी और ठीक हो जाएगी। मैं एक डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन यह साधारण सर्दी और खांसी से थोड़ा अलग था। मैं सफदरजंग के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। इसे भारत सरकार ने कोरोनावायरस के लिए तैयार कराया था। यहां सुविधाएं बहुत अच्छी थीं। किसी निजी अस्पतालों से भी सबसे अच्छी। यहां मेरा एक प्राइवेट रूम था और बाथरूम भी।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ठीक हुए व्यक्ति ने बताया कि मैं 25 फरवरी को यूरोप से लौटा और मुझे अगले दिन बुखार आ गया। फोटो प्रतीकात्मक


from Dainik Bhaskar /national/news/delhis-first-coronavirus-patient-shares-his-experience-said-our-health-system-is-well-equipped-and-one-of-the-best-in-the-world-126985594.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via