
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे राज्य में संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 805 तक पहुंच गई है। वहीं मुरादाबाद में गुरुवार देर रात 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि मेरठ में एक कोराना संक्रमित की मौत हो गई। इस बीच नोएडा में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 मामले दर्ज कर पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौतमबुद्धनगर मेंलॉकडाउन तोड़ने वाले 54 लोगगिरफ्तार

जिले में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 मामले दर्ज कर पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 मामले दर्ज किए गए तथा 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 541 वाहनों की जांच की गई। 204 वाहनों का चालान किया गया, तथा 16 वाहन जब्त किए गए।
मेरठ में कोरोना से दूसरी मौत
मेरठ के हॉटस्पॉट इलाके जली कोठी निवासी कोरोना पॉजिटिव की बृहस्पतिवार देर रात मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। 57 वर्षीय यह व्यक्ति पहले से ही सांस का मरीज था। जमाती के संपर्क वाला था। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि 57 साल का ताहिर जली कोठी के पास अहमद नगर का रहने वाला था। उसे चार दिन पहले परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया था। 14 अप्रैल को ताहिर को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। बृहस्पतिवार रात करीब 11:30 बजे वह टॉयलेट गया था। वहां से आकर बिस्तर के पास ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मुरादाबाद में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुरादाबाद में गुरुवार रात आई जांच रिपोर्ट में नए 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कोरोना पॉजिटिव से मरने वाले सरताज के भाई व बेटा भी शामिल हैं। बाकी नौ लोग जमातियों के संपर्क में आए थे। इनमें पांच साल का बच्चा और एक महिला शामिल है। इनको 11 को मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो चुकी है।दो लोग संक्रमण से मर भी चुके हैं। मुरादाबाद में 55, रामपुर में 13 और अमरोहा में 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बस्ती; यूपी के बस्ती जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमाती ने 80 घरों में धर्मप्रचार कर जमोहरा गांव को ही खतरे में डाल दिया है। कोरोना पॉजिटिव जमाती की सक्रियता के कारण प्रशासन ने जमोहरा गांव को सील करते हुए हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर दिया है। गांव की मस्जिद, स्कूल और घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। ग्रामीणों की मेडिकल जांच की जा रही है। ग्रामीणों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम ने बताया कि गांव में 9 जमाती आये थे, जिसमें से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डीएम ने बताया कि सभी 9 जमातियों ने गांव के करीब 80 मुस्लिम परिवारों में धार्मिक प्रचार किया था। गांव में 127 परिवार रहते हैं।
मिर्जापुर;उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में विंध्याचल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमाती की रिपोर्ट गुरुवार की शाम कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसी मरीज की दस दिन पहले आई पहली रिपोर्ट निगेटिव थी। अब पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके परिवार को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उसके गांव को भी हॉटस्पॉट घोषित करते हुए इलाका सील करने की कवायद हो रही है। नए मरीज के आने से जिलेमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
गोरखपुर;कोरोनावायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में जिंदगी को पटरी पर लाने के लिएजनता तमाम तरह की जद्दोजहद कर रही है। गरीब, मजदूर, बुनकर आदि के पास काम नहीं है। वहीं लॉकडाउन में ही करीब 40 हुनरमंद महिलाओं को काम मिला है। बुनकरों के बनाये कपड़े के खरीददार भी मिल गए। यह कोशिश भले ही छोटी है लेकिन इसका भविष्य उज्जवल दिख रहा है।इंडस्ट्रियल एरिया में चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज के दफ्तर में लॉकडाउन पीरियड से ही हुनरमंद महिलाएं सुबह पहुंच जाती है। करीब 10 महिलाएं हर रोज इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन से करीब 1500 मॉस्क बनाती हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/the-number-of-infected-patients-was-805-11-people-confirmed-infection-in-moradabad-second-death-due-to-corona-in-meerut-127187681.html
via
No comments:
Post a Comment