Wednesday, April 15, 2020

easysaran.wordpress.com

कोरोना से प्रभावित देश के 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है। इनमें 6 मेट्रो सिटी- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद भी शामिल हैं। तमिलनाडु के सबसे ज्यादा 22 जिलों को इस लिस्ट में रखा गया है। महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश अपने-अपने 11 जिलों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, दिल्ली के सभी 9 जिले हॉटस्पॉट शहरों में शामिल किए गए हैं। कर्नाटक के 8 जिले भी हॉटस्पॉट स्थानों की श्रेणी में हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हॉटस्पॉट या रेड जोन ऐसे जिले या शहर हैं जहां पर देश या राज्य के 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां पर संक्रमण का स्तर अधिक है और 4 दिन से कम समय में केस दोगुना हो रहे हैं, उन्हें भी हॉटस्पॉट माना जाएगा।

दिल्ली में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज

दिल्ली के दक्षिण दिल्ली, शहादरा, दक्षिण पूर्वी, पश्चिम, उत्तर, मध्य, पूर्वी और नई दिल्ली जिले रेड जोनहैं। पिछले 24 घंटे में यहां पर 17 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों कीसंख्या 1 हजार 578 हो गई है। अभी तक दिल्ली में 32 संक्रमितों की मौत हुई। ऐसे में सरकार ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंगतेज कर दीहै। दक्षिण दिल्ली में एक पिज्जा डिलेवरी बॉय पॉजिटिव मिला। जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले 72 परिवारों को क्वारैंटाइन करने का फैसला किया गया है। उसके साथ काम करने वाले 16 कर्मचारियों को भी आइसोलेट कर दिया गया है।

207 जिले ऐसे जिनमें संक्रमण फैलने का डर
देश के 207 ऐसे भी जिले हैं, जहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। इन जिलों पर मंत्रालय और डॉक्टरों की टीम का पूरा फोकस है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को कहा था कि जो जिले हॉट स्पॉट के दायरे में नहीं आते हैं, वहां 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि छूट के बावजूद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। अगर कहीं से नियमों के तोड़ने की खबर आएगी तो उन्हें दी हुई रियायतें तुरंत वापस ले ली जाएंगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चेन्नई में कठपुतली का खेल दिखाकर लोगों को जागरूक के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar /national/news/all-major-metro-cities-of-the-country-included-in-the-list-of-hotspot-cities-22-districts-of-the-highest-in-tamil-nadu-in-the-red-zone-127181092.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via