Tuesday, April 14, 2020

easysaran.wordpress.com

राजस्थान में बुधवार सुबह 29 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। जिसमें 15 जयपुर में सामने आए। वहीं जोधपुर और कोटा में 7-7 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 1034 पहुंच गई।

राजस्थान के 430 डॉक्टर और नर्सें भी क्वारेन्टाइन में

कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी जंग में फ्रंटलाइन पर लड़ रहे वॉरियर्स के लिए दोहरा संघर्ष है। पहला तो ये कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं और दूसरा ये कि अगर अनजाने में किसी पाॅजिटिव के संपर्क में आ गए तो 14 दिन के क्वारेन्टाइन में या होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता है। राजस्थान में 430 से ज्यादा डॉक्टर और नर्सें या तो क्वारेन्टाइन में हैं या होम आइसोलेशन में। यही नहीं, कई जगह ताे उनके साथ अभद्रता और मारपीट तक की जाती है। भरतपुर सहित कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

जयपुर में 470 रोगियों में से 409 रामगंज के

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 470(2 इटली के नागरिक) पहुंच चुकी है। जिसमें से 409 लोग एपिसेंटर रामगंज के रहने वाले हैं। यहां दो पुलिसकर्मी और सीएमएचओ ऑफिस का एंबुलेंस ड्राइवर भी संक्रमित मिला। वहीं रामगंज में आरएसी की चार कंपनियां और बॉर्डर होमगार्ड के 400 जवान और लगाए गए हैं। रामगंज थाने में संक्रमित कांस्टेबल ने पहले पॉजिटिव आए हैड कांस्टेबल के साथ चेतक में ड्यूटी की थी। आरएसी जवान पिछले कुछ दिनों से रामगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग पॉइंटों पर ड्यूटी कर चुका है। सैम्पल कलेक्शन मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस का ड्राइवर भी संक्रमित है।

परकोटे में छोटी-छोटी गलियों को भी बंद किया गया।

झुंझुनू कोरोना संक्रमित 10 दिन तक दो अस्पतालों में भर्ती रहा

झुंझुनू जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया, हालांकि यह कई दिनों से जयपुर में था। वहीं यह संक्रमित व्यक्ति दस दिन तक शहर को दो अस्पतालो में भर्ती रहा था। दोनों अस्पतालों में उपचार करवाने के बाद सीधे जयपुर रैफर कर दिया गया। दोनों ही अस्पतालों ने इसके बारे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सूचना नहीं दी। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों निजी अस्पतालों के 17 कर्मचारियों समेत 59 जनों को आइसोलेट किया गया है।

उदयपुर में 15 देशों के 74 नागरिक यहां ठहरे हुए
लॉकडाउन के पहले उदयपुर भ्रमण काे आए विदेशी नागरिकाें में से अभी 15 देशाें के 74 पर्यटक अलग-अलग हाेटल में ठहरे हुए हैं। इनमें से काेराेना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के पर्यटक भी शामिल है। इन्हाेंने कहा कि अभी की स्थित में भारत या कहे उदयपुर में हम हमारे देश से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं। वैसे ताे जाे देश और एम्बेसी निर्णय लेगी उसी अनुसार हमें पालना करनी पड़ेगी लेकिन हमारी व्यक्तिगत साेच है कि लाॅकडाउन के बाद भी हम उदयपुर से जाने की जल्दबाजी नहीं करेंगे। गाैरतलब है कि ये वे पर्यटक हैं जाे मार्च में भारत भ्रमण कर उदयपुर पहुंचे थे, लेकिन लाॅकडाउन के कारण फ्लाइट्स बंद हाे जाने से वापस नहीं जा पाए।

तस्वीर टोंक की है। राजस्थान में जगह-जगह इसी तरह के सैनिटाइजर चेंबर बनाए गए हैं।

रातभर घर के पीछे जंगल में छिपा रहा संदिग्ध, सुबह पुलिस ने पकड़ा
सीकर के एसके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागे संदिग्ध को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया। कोरोना संदिग्ध दीपक महेंद्र रातभर घर के पीछे जंगल में छिपा रहा। रात को जब पुलिस उसके घर गई तो वह भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया लेकिन जंगल में गायब हो गया। दीपक मंगलवार को सांवली रोड पर राठी हॉस्पिटल के पास आकर बैठ गया। लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे पकड़ा। इसके बाद 108 एंबुलेंस से उसे एसके हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड पहुंचाया। संदिग्ध युवक की निगरानी के लिए गार्ड लगाया गया है।

42 दिन में एक केस से एक हजार तक पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला जयपुर में तीन मार्च को सामने आया था। यहां इटली का नागरिक पॉजिटिव मिला था। इसके बाद प्रदेश में 31 मार्च तक अलग-अलग शहरों में कुल 93 केस सामने आए। वहीं, एक अप्रैल से 14 अप्रैल तक संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया। प्रदेश में 11 अप्रैल को संक्रमण के सबसे ज्यादा 139 मामले सामने आए थे।

जोधपुर में भी पुलिस की सख्ती बढ़ी।

प्रदेश को 4 जोन में बांटने की तैयारी

राज्य सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटने की तैयारी कर रही है। इसमें जयपुर और जोधपुर समेत 13 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। यानी यहां पर लॉकडाउन के दौरान ज्यादा सख्ती की जाएगी। हालांकि, इसकी सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

  • रेड कैटेगरी: जयपुर, बांसवाड़ा, टोंक, भरतपुर में वैर और बयाना, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर का पोकरण, झालावाड़ का पिड़ावा, झुंझुनू का गुढ़ा गौड़जी और मंडावा, दौसा, कोटा और चूरू।
  • ऑरेंज कैटेगरी:अलवर, डूंगरपुर, नागौर, खेतड़ी, अजमेर।
  • येलो कैटेगरी: धौलपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, करौली, पाली, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़।
  • ग्रीन कैटेगरी: श्रीगंगानगर, बारां, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जालौर, सिरोही।


33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना

  • राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 470(2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 142(इसमें 40 ईरान से आए),कोटा में 64, टोंक और बासवांड़ा में 59-59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 32 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 5, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर उदयपुर की है। जहां विदेश से घूमने आए लोग लॉकडाउन के बाद फंसे रहे गए। ये वीडियो कॉल के माध्यम से अपनो से जुड़े हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-rajasthan-update-live-covid-19-corona-cases-in-jaipur-jodhpur-bikaner-kota-bhilwara-jaisalmer-bharatpur-banswara-lockdown-latest-today-news-127175166.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via