
नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने शनिवार कोवर्ल्ड हेरिटेज डे पर भारत की ऐतिहासिक धरोहरों को रोशन किया और कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इन धरोहरों में दिल्ली का लाल किला, कुतुबमीनार, हुमायूंमकबरा, कोलकाता का मेटकाल्फ हॉल, करेंसीबिल्डिंग और कूचबिहार पैलेस म्यूजियम शामिल हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इन इमारतों को रोशन कर कोरोना महामारी के खिलाफ दिन-रात काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की और कहा कि हम इस बीमारी से जीतेंगे।
दिल्ली: कुतुबमीनार


दिल्ली: हुमायूं का मकबरा

कोलकाता:मेटकाल्फ हॉल


कोलकाता: कूचबिहार पैलेस म्यूजियम

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/photos-fight-with-coronavirus-corona-virus-epidemic-a-message-from-red-fort-qutbminar-humayuns-tomb-archaeological-survey-of-india-127199035.html
via
No comments:
Post a Comment