Tuesday, April 14, 2020

easysaran.wordpress.com

नई दिल्ली. केंद्र सरकार बुधवार को लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कोदेशभर में 21 दिन से जारी लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा था कि
15 अप्रैल कोइस बारे में सरकार की तरफ से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि किसानों और उद्योगों को कुछ शर्तों के साथ राहत मिल सकती है।उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि इस बार बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे, जहां कोरोना नहीं फैलेगा, वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों को सशर्त छूट मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने का खतरा है, वहां कड़ी नजर रखनी होगी। इसलिए अगले एक हफ्ते तक सख्ती और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा।

30 अप्रैल की जगह 3 मई तक लॉकडाउन क्यों?
कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था। प्रधानमंत्री ने देशभर में टोटल लॉकडाउन को 30 अप्रैल की जगह 3 मई तक बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि 1 मई को मजदूर दिवस का पब्लिक हॉलिडे है। महाराष्ट्र, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहां 1 मई को महाराष्ट्र दिवस की छुट्‌टी होती है। 2 मई को शनिवार और 3 मई को रविवार है। वीकेंड पर लॉकडाउन खुलता तो लोग बड़ी तादाद में बाहर निकलते। इसलिए 30 अप्रैल की जगह 3 मई तक लॉकडाउन रखा गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर नई दिल्ली के कनाट प्लेस की है। लॉकडाउन और पुलिस की सख्ती की वजह से यहां सन्नाटा दिखा। मंगलवार को सड़कें खाली रहीं। राजधानी में 1561 केस सामने आ चुके हैं और 30 मौतें हो चुकी हैं।


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/coronavirus-india-updates-central-government-issues-covid-19-lockdown-extension-guidelines-127174918.html
via

No comments:

Post a Comment

easysaran.wordpress.com

from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eB2Wr7f via